क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस विरोधी सुब्रह्मण्यम एनडीए के स्‍वामी बने

Google Oneindia News

Subramanian Swamy
दिल्ली (ब्यूरो)। सुब्रह्मण्यम स्वामी की जनता पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है। टूजी मामले में केंद्र सरकार की नींद उड़ाने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी काफी दिनों से एनडीए या भाजपा में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे। स्वामी ने कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसलिए स्वामी को सीधे भाजपा में लाने की बजाए एनडीए का हिस्सा बना दिया गया। स्वामी भाजपा में सीधे शामिल होना चाहते थे।

संसद के बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए हुई एनडीए की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी गई। एनडीए ने लोकपाल, कालाधन, भ्रष्टाचार व महंगाई समेत 30 मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। एनडीए ने साफ कर दिया है कि राज्यसभा की कार्यवाही लोकपाल विधेयक पर जहां अधूरी छूटी थी, वहां से ही आगे बढ़ाई जाए।

पांच राज्यों के चुनाव के बाद बदले राजनीतिक समीकरणों के मद्देनजर एनडीए अब अपना कुनबा बढ़ाने का भी प्रयास करेगा। एनडीए के संयोजक शरद यादव ने कहा कि किसानों की आत्महत्याएं आज भी रुकी नहीं है, महंगाई, बेरोजगारी भी यथावत है। इसलिए इन मुद्दों को उठाया जाएगा। कपास के निर्यात पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इससे पहले भाजपा नेताओं की भी बजट सत्र को लेकर बैठक हुई। भाजपा काला धन पर श्वेतपत्र लाने की मांग पहले ही कर चुकी है।

अब कालधन पर चर्चा की मांग करेगी। नार्वे में दो छोटे बच्चों को सरकारी हिरासत में रखने का मुद्दा प्राथमिकता से उठाएगी। एनसीटीसी और संघीय ढांचे पर प्रहार पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी। इसके अलावा चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों की ओर से चुनाव आचार संहिता व चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन जैसे मुद्दों पर बहस की मांग करेगी।

इधर, स्वामी को एनडीए में लाने के लिए भाजपा प्रयासरत थी। सेतुसमुद्रम परियोजना के बाद टूजी मामले में स्वामी की भूमिका से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेहद खुश है। संघ के अलावा भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी भी स्वामी को एनडीए का हिस्सा बनाने के पक्षधर रहे हैं। संघ स्वामी को भाजपा में लाने के लिए भी तैयार था, लेकिन उनके भाजपा में आने की राह में एक पुरानी व बड़ी बाधा कायम रही है। स्वामी ने कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसलिए स्वामी को सीधे भाजपा में लाने की बजाए एनडीए का हिस्सा बना दिया गया।

Comments
English summary
Seeking to capitalize on the poor performance of Congress in the assembly polls, NDA decided to add another partner to the alliance by taking in its fold Janata Party headed by Subramnian Swamy. The decision to include Janata Party as an ally was taken at a meeting of NDA floor leaders ahead of the Budget session at the residence of BJP veteran LK Advani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X