क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया से सफर करने वाले हो जाइये सावधान!

Google Oneindia News

air india
नयी दिल्ली। वेतन और भत्‍तों के भुगतान में देरी के मद्देनजर एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग ने आगामी पहली अप्रैल से काम पर नहीं आने की चेतावनी दी है। एयर इंडिया के विलय से पूर्व पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह, श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य को पत्र भेजा है।

आईपीजी ने कहा है कि उसके कई सदस्‍यों को वित्तीय परेशानी झेलनी पड़ रही है। आईपीजी ने कहा कि इससे पायलटों की अपनी ड्यूटी को ठीक से करने की क्षमता प्रभावित हो रही है। आईपीजी के अध्यक्ष जितेंद्र अवहद ने पत्र में कहा है कि यदि प्रबंधन ने पायलटों के सभी बकाये का भुगतान नहीं किया तो वे 1 अप्रैल, 2012 से उड़ानों का परिचालन नहीं कर पाएंगे।

आईपीजी ने एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, नागरिक उड्डयन सचिव और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को भी पत्र भेजा है। अवहद ने दोनों मंत्रियों से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है, जिससे इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके। इस साल में यह दूसरा मौका है जब पायलट वेतन भुगतान में विलंब के मुद्दे पर काम पर न आने की चेतावनी दे रहे हैं।

आईपीजी ने कहा कि पायलटों का पिछले साल दिसंबर से मूल वेतन नहीं मिला हें इसके अलावा दिसंबर से मार्च तक का लेओवर भत्ता बकाया है। वहीं नवंबर से फरवरी तक का उड़ान भत्ता भी नहीं दिया गया है।

English summary
A section of Air India pilots on Wednesday warned they would not undertake flying duties from April one if their dues were not cleared by then.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X