क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली वालों को मिलेगी ताजी सब्जी, किसानों को भी राहत

Google Oneindia News

Vegetables
दिल्ली (ब्यूरो)। देश में अनाज से ज्यादा सब्जियां सड़ जाती हैं। दूसरी ओर पूरा महंगी सब्जी खरीदने के लिए अभिशप्त है। इस विरोधाभास को दूर करते हुए शहरों को ताजी सब्जियां दिलाने और किसानों की सब्जी का बेहतर पैसा मुहैया कराने के लिए सरकार ने योजना बनाई है। इस योजना के पहले चरण में दिल्ली समेत चारों महानगरों और राज्यों की राजधानियों को शामिल किया गया है।

उपभोक्ताओं को रियायती दर पर ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए चालू वित्त वर्ष से शुरू की योजना शहरी समूहों के लिए सब्जी योजना का पहला चरण पूरा हो गया है। इसके तहत योजना से देश भर से 1.32 लाख किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग दस हजार हेक्टेयर क्षेत्र मे सब्जियों के संकर बीजों की खेती भी शुरू हो गयी है। साथ ही विशेष वाहनों के जरिए आपूर्ति एवं बिक्री के लिए अब तक सत्रह राज्यों में मंडियों की पहचान का काम भी पूरा हो गया है।

कृषि मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के बाद कृषि मंत्री शरद पवार ने बताया कि 300 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार 207 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इस योजना के पहले चरण में चारों महानगरों और राज्यों की राजधानियों को शामिल किया गया है। इसके तहत इन शहरों के निकट सब्जियों के संकर बीजों के उत्पादन का काम शुरू हो चुका है।

योजना में 138 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को शामिल करते हुए 7484 कृषक हित समूहों (एफआईजी) में लगभग 1.32 लाख किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 3061 एफआईजी और 50 एफपीओ में 0.62 लाख किसानो को लामबंद किया जा चुका है। पवार के मुताबिक उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य सत्रह राज्यों में मंडियों की पहचान का काम पूरा हो चुका है। उत्पादक क्षेत्रों से मंडियों तक सब्जियों की आपूर्ति के विशेष तरह के वाहन खरीदे जा रहे हैं। विशेष डिजाइन के सब्जी ढ़ुलाई वाले वाहनों को हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक आदि राज्यों से खरीदा गया है। हैदराबाद और भोपाल को इन वाहनों को दे दिया जा चुका है। जबकि अन्य राज्यों के लिए वाहन के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उन्हें जल्द ही ये वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Comments
English summary
Minister of Agriculture and Food Processing Industries said, vegetable cultivation has commenced in about 10,000 hectares under the scheme in the country. This includes 9950 hectares area under open pollinated and hybrid vegetables and 16 hectares under green house and
 shadnet house, Sharad Pawar said. He said that the process of creating post harvest management and market infrastructure facilities is on.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X