क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दहेज पीड़िता की मांग पर कोर्ट भी चौंका

Google Oneindia News

Dowry
दिल्ली (ब्यूरो)। दहेज प्रताड़ना के केस में समझौते के लिए पत्नी ने अजीबो गरीब प्रस्ताव रख दिया। पत्नी ने न गहने मांगे न दहेज में दिये गये अन्य सामान। उसकी पहली मांग है कि वर पक्ष उसे शादी की सीडी सबसे पहले वापस करें। बाद में ढाई लाख रुपये मुआवजा। इन शर्तों पर महिला तलाक के लिए तैयार हुई। पीड़िता की इस मांग पर कोर्ट में बैठे लोग चौंक गये।

दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपी पति की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद एएसजे आरपीएस तेजी की अदालत ने मीडिएशन सेल भेज दिया। यहां पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना व गुजाराभत्ता मामले में अनोखी शर्त लगा दी। पत्नी की जिद थी कि उसका पति पहले उसे छह साड़ी, एक लहंगा आदि सामान के साथ शादी के फोटो और सीडी भी वापस देगा, तभी वह समझौता करेगी, अन्यथा नहीं।

ससुराल पक्ष ने बेटे की जमानत के लिए बहू की यह शर्त मान ली। पेश मामले के अनुसार दंपति की शादी नवंबर 2010 में हुई थी और दोनों फरवरी 2011 से अलग रह रहे थे। दंपति को अभी कोई संतान नहीं है। पत्नी ने पति पर गुजाराभत्ता और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर रखा था। मीडिएटर टीआर अरोड़ा की मौजूदगी में हुए समझौते के बाद पत्नी आपसी सहमति से तलाक व अग्रिम जमानत का विरोध नहीं करने के लिए तैयार हो गई है। इसके बदले पति अपनी पत्नी को सभी खर्चों के लिए तीन किश्तों में ढाई लाख रुपये देगा।

उधर पत्नी से विवाद के एक अन्य मामले में कारोबारी ने आत्म हत्या कर ली। बृजविहार इलाके में रविवार को एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे जीटीबी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है, लेकिन उसे घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान खालिद (28) के रूप में हुई है। जिला पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त ने मामले की पुष्टि की।

खालिद का कमीज पैकिंग का कारोबार है। परिवार में पत्नी चंदा व दो बच्चों के साथ बृजपुरी गली नंबर 8 में रहता था। उसकी करीब पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। रविवार शाम को उसने घर में ही तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। उत्तर पूर्वी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बी.के.सिंह के अनुसार तमंचा कहां से आया जांच की जा रही है।

Comments
English summary
In case of dowry harassment wife asked for no dowry, but she demanded wedding CDs. After two and a half lakh compensation woman has agreed to divorce.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X