क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी में बसपा-सपा को 'आउट' करने आया हूं: अजहरुद्दीन

Google Oneindia News

लखनऊ। कांग्रेस सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि सपा और बसपा को 'आउट' करने के लिए 'गेंद' लेकर वह उत्तर प्रदेश की 'पिचÓ पर आए हैं। सांसद ने साइकिल को पंचर और कमल को मुरझाया बताया और कहा कि हाथी चाहे जितना खाए,हरदम भूखा ही रहेगा। साथ ही दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सांसद अशोक तंवर,मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के पुत्र अजेय प्रताप सिंह बांदा वि.स.क्षेत्र तिन्दवारी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

अजहरुद्दीन ने चुनावी जनसभा में क्रिकेट का कलर चढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पिछले 22 वर्षों से जमे सपा और बसपा को 'आउट' करने के लिए 'गेंद' सौंपी है। उन्होंने कहा कि हम लोग क्रिकेट मैच में टीम को तीन घंटे में समेट द��ते हैं लेकिन आप लोग नाकारा जनप्रतिनिधि को 22 सालों से ढो रहे हैं। साइकिल को पंचर और कमल को मुरझाया हुआ बताते हुए कहा कि हाथी जितना भी खाए भूखा ही रहेगा। प्रत्याशी दलजीत सिंह क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन खिलवाते जरूर हैं। अजहर ने कहा कि यहां से दलजीत जीते तो वह यहां आकर क्रिकेट खेलेंगे।

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वह 99 टेस्ट मैच खेले हैं। अगर आपने महेंद्र वर्मा को जिता दिया तो मैं समझूंगा कि 100वां मैच भी खेल गया। अजहर ने कहा कि वह अपने पूरे क्रिकेट जीवन में एक या दो बार जीरो स्कोर पर आउट हुए हैं। अगर आप लोगों ने महेंद्र वर्मा को हरा दिया तो मैं यह समझूंगा कि मुझे जीरो पर आउट कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी तथा सभी बिरादरियों की 125 साल से हितैषी रही है। यहां की राजनीति, धर्म और जाति से प्रेरित है। इसीलिए बुदेलखंड पिछड़ा है। चुनाव में बढ़े मतदान पर तंवर ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि लोग विकास चाहते हैं।

चुनावी जनसभा में सांसद तंवर ने कहा कि इतने लंबे समय से कांग्रेस ने ही मनरेगा के तहत काम दिलवा गरीबों को दो वक्त की रोटी, जनता को सूचना का अधिकार, शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा का अधिकार, बेघर लोगों को छत, मुफ्त दवाईयां, स्वास्थ्य योजना मुहैया करवाई है। सरकार राइट टू फूड का अधिकार देकर सभी को भर पेट भोजन देने का कार्य करेगी ताकि देश में कोई भी भूखा न सो पाए। कांगे्रस पार्टी के पक्ष में वोट डालने से लोगों की सत्ता में सीधी भागीदारी बढ़ेगी और इस इलाके में विकास के कार्यों में तेजी आएगी। यहां के लोगों का सहयोग दिल से रहा तो प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराएगा। इसके पूर्व अजेय प्रताप सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह द्वारा तिंदवारी क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दलजीत का दिल साफ और सच्चा है। आप उन्हें भारी बहुमत से जिताएं। अजेय ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो दलजीत मंत्री बनेंगे।

Comments
English summary
If You want Development so Please vote For Congress said mp Mohammad Azharuddin in Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X