अमर सिंह ने मुझे कांग्रेस में लौटने को कहा: संजय दत्त

कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने कल यहां पहुंचे दत्त ने कहा कि अमर सिंह को सपा ने जिस तरह से बेइज्जत किया, उससे मुझे बहुत अधिक दुख हुआ। आखिरकार उन्होंने पार्टी को उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया, जहां आज वह खड़ी है। इसी वजह से जब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया, मैंने भी पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा, बाद में जब हम अपनी भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे तब सिंह ने सुझाव दिया कि मुझे कांग्रेस में लौट जाना चाहिए।
गौरतलब है कि सिंह ने 2008 में संप्रग सरकार के लिए सपा का समर्थन सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन को संसद में विश्वास मत हासिल करने में मदद मिली थी। बहरहाल, सिंह ने राष्ट्रीय लोक मंच नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली है जो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही है। दत्त की बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस सांसद हैं।