डॉक्टरों ने मरीज के पेट से निकाली चार फुट लंबी रॉड

दन्नू राम एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। उसके कंधे पर गंभीर चोट आयी थी और वहीं नजदीक पड़ी एक लोहे की छड़ उसके शरीर को चीरती हुई पेट में जा घुसी और पीठ से बाहर निकल आयी । उस छड़ ने दन्नू राम की आंतों को भी चोट पहुंचायी और पेट में उसकी वजह से जगह-जगह घाव बन गए। यहां आयोजित प्रेस वार्ता में डा राकेश गुप्ता ने बताया कि यह हादसा 17 जनवरी 2012 को घटा।
दन्नू राम दिन में करीब दो बजे इमारत से गिरा था। उसे तत्काल सर्वोदय अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने लगभग ढाई घंटे तक उसकी सर्जरी के बाद लोहे की छड़ को उसके शरीर से निकाला। सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. पंकज जुत्शी ने कहा कि यह वाकई हैरतंगेज उपलब्धि है। दन्नू राम की सर्जरी करने वाली डॉक्टरों की टीम के अन्य सदस्यों में डा अभिशेख मारूर जनरल सर्जरी और डा. सचिन नागर शामिल थे।