क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मणिपुर में मुख्‍यमंत्री के रिश्‍तेदार और सहयोगी में मुकाबला

Google Oneindia News

इम्फाल। मणिपुर की राजधानी के मध्य में स्थित प्रतिष्ठित वांगकेई विधानसभा सीट पर वैसे तो बहुकोणीय मुकाबला है लेकिन सबकी नजरें वरिष्ठ मंत्री वाइ इराबोत सिंह और मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के भतीजे हेनरी ओकराम के बीच होने वाले दिलचस्प मुकाबले पर हैं। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री से मतभेदों के लिए चर्चित इराबोत के लिए अपनी गृह सीट से जीतना आसान होगा।

मगर इबोबी सिंह ने इस सीट से अपने भतीजे हेनरी को उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है। राजनीति में नौसिखुआ हेनरी मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी (एमएससीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इराबोत इबोबी सिंह मंत्रिमंडल के वरिष्ठतम मंत्री हैं। पिछले दिनों राष्‍ट्रीय राजमार्ग 53 पर विभिन्न छात्र समूहों द्वारा की जा रही आर्थिक नाकेबंदी के दौरान इराबोत बिना किसी पुलिस सुरक्षा के वहां गए और आवश्यक सामग्री से लदे ट्रकों को इम्फाल ले कर आए। इसके बाद उनकी लोकप्रियता बेहद बढ़ गई।

वहीं दूसरी तरफ विद्रोहियों द्वारा दी गयी धमकी को प्रत्‍याशियों को नकार दिया है। चुनाव मैदान में राकांपा के मोइरान्थम प्रफुल्ल सिंह और भाजपा के हाओबाम बोबाबू सिंह भी हैं। उन्होंने कहा मैं विद्रोहियों से नहीं डरता। मेरा उद्देश्य न केवल अपने विधानसभा क्षेत्र को बल्कि पूरे राज्य को विकसित करना है। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया इराबोत मुख्यमंत्री के साथ मतभेदों के लिए जाने जाते हैं और यही बात उनके पक्ष में जा सकती है।

Comments
English summary
All eyes will be on the interesting fight between senior minister Y Erabot Singh and Chief Minister O Ibobi Singh's nephew Henry Okram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X