क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंडे को कनाट प्लेस सिर्फ मेट्रो से आएं, परेड की होगी रिहर्सल

Google Oneindia News

दिल्ली ( ब्यूरो) । सोमवार यानी कल 23 जनवरी कनाट प्लेस आना हो तो बेहतर है मेट्रो से आइए। उस दिन गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड होगी। रिहर्सल परेड सोमवार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर लालकिला पहुंचेगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, डब्ल्यू प्वाइंट (तिलक ब्रिज), बहादुर शाह जफर मार्ग, ए- प्वाइंट, आरसी अग्रवाल चौक क्रॉसिंग, दिल्ली गेट, सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला मैदान पहुंचेगी। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नई दिल्ली और मध्य दिल्ली में आने से बचें।

कई मार्गों के बंद होने से बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम होने की संभावना है। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) सतेंद्र गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वे परेड के रास्ते वाले मार्गों पर आने से बचें व विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, सुभाष मार्ग, लाल किला चौक आदि जगहों की तरफ बिल्कुल न आएं। कनॉट प्लेस व नई दिल्ली आने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का प्रयोग करें। गर्ग ने बताया कि परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। उन्होंने बताया सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक राजपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरी तरह बंद रहेगा।

सुबह साढ़े नौ बजे से राजपथ पर रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड़ व सी-हॉक्सन मार्गों से क्रॉसिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।सुबह दस बजे के बाद तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग आदि मार्गों पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इंडिया गेट सर्किल, आईटीओ चौक व दिल्ली गेट पूरी तरह बंद रहेंगे।


उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट व रिंग रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा अरविंदो चौक से लेफ्ट टर्न लेकर, सफदरजंग रोड, कौटिल्या मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मटर टेरेसा क्रिसेंट गोलचक्कर, राममनोहर लोहिया अस्पताल, बाबा खड़क सिंह मार्ग होकर आगे जा सकते हैं।

इसके अलावा पृथ्वीराज रोड, साउथ एंड रोड, सुब्रमाण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड होकर आगे जा सकते हैं। -रिंग रोड, भैंरो रोड, मथुरा रोड, एस. भारती मार्ग, साउथ एंड रोड, पृथ्वी राज रोड, सफदरजंग रोड, कमल एटातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, सिमॉन बुलेवर्ड मार्ग व अपर रिज रोड। रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट मार्ग, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड व रिंग रोड। तीसरा रास्ता रिंग रोड, बुलेवर्ड मार्ग, बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, फैज रोड व देशबंधु गुप्ता रोड आदि जगह होकर जा सकते हैं।

उत्तरी दिल्ली की तरफ से झंडेवालान होकर रानी झांसी रोड, देशबंधु गुप्ता रोड़, शीला सिनेमा रोड, पुल बंगश होकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा सकते हैं। गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाले बसें एनएच-24, रिंग रोड़, राइट टर्न लेकर भैरो मार्ग होकर बस टर्मिनल भैंरो मार्ग पर खत्म हो जाएगी।

गाजियाबाद से आने आने वाले सभी बसें मोहन नगर की तरफ मोड़कर वजीराबाद पुल के लिए भोपुरा चुंगी से मोड़ दिया जाएगा। - हरियाणा आदि जगहों से धौला कुआं की तरफ आने वाली बसें धौला कुआं पर ही खत्म हो जाएंगी। बदरपुर की तरफ से बाहरी राज्यों से आने वाले बसें सराय काले खां पर खत्म हो जाएंगी।

Comments
English summary
Traffic restrictions will be in place between 9am and afternoon on Monday on some of the arterial routes in the city for the dress rehearsal of the Republic Day parade.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X