क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ठेले वाले को लगी 1 करोड़ की लॉटरी

Google Oneindia News

A vegetable vendor Bhagat Ram has won the lottery of Rs. 1 crore
सिरसा। देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के। फिल्म हेरा-फेरी का यह गाना शायद भगत राम गा रहे होंगे। गाए भी क्यों ना। लॉटरी जो लगी है। ऐसी वैसी लॉटरी नहीं जिसमें कूकर या वाशिंग मशीन निकली हो, बल्कि उनकी एक करोड़ की लॉटरी निकली है। पंजाब स्टेट की न्यू ईयर लोहड़ी की लॉटरी ने मंडी के एक सब्जी का ठेला लगाने वाले भगत राम को करोड़पति बना दिया। सब्जी वाले को एक करोड़ रूपए की लॉटरी निकलने की चर्चा आज दिन भर मंडी में होती रही।

वहीं एक करोड़ के विजेता भगत राम की खुशी का ठिकाना नहीं और उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एक करोड़ रूपए के विजेता वाल्मीकि मोहल्ला निवासी भगत राम पुत्र बिल्लिया राम ने पत्रकारों को बताया कि उसने यह टिकट बठिंडा से टिकट एजेंट पप्पू बांसल से खरीदी थी। वीरवार को सांय को एजेंट का उसके पास फोन आया कि उसे लॉटरी में एक करोड़ रूपए का इनाम निकला है तो पहले तो उसे विश्वास नहीं हुआ। उसके द्वारा पूरा विश्वास दिलाने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उसने बताया कि वह लगभग 15 वर्षों से लॉटरी डालकर अपनी किस्मत अजमा रहा है। और इस बार भगवान ने उसकी सुन ली। उसने बताया कि वह 22 वर्ष से सब्जी की ठेला लगा कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। दो लड़कियों व एक लड़के के पिता भगत राम ने बताया कि वह रूपयों से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेंगे और कार्य को बढ़ाएंगे तथा अपने बच्चें को बढिय़ा स्कूल में शिक्षा ग्रहण करवाएंगे और मकान आदि का पुन: निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह इन रूपयों से अपने सगे-सबंधी जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी सहायता करेंगे तथा गरीबों व धार्मिक कार्यों पर पैसा खर्च करेगा। मंडी में इस तरह का पहला अवसर है जिसे एक करोड़ रूपए का इनाम मिला है। इनाम को लेकर आज पुरा दिन भगत राम के घर सगे-सबंधियों व मोहल्ला वासियों का बधाई देने का तांता लगा रहा।

Comments
English summary
A vegetable vendor Bhagat Ram has won the lottery of Rs. 1 crore on the occasion of Lohri.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X