क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान पर फेंको चप्पल, मिलेगा 1 लाख का ईनाम

Google Oneindia News

Salman Rushdi
जयपुर। विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। जहां सियासत इस मु्द्दे पर गर्मा गयी है वहीं मुस्लिम संगठनों ने पूरी तरह इस पर कड़ा रूख अपना लिया है। इस्लामिक संगठनों के तेवर जरूरत से ज्यादा कड़े हो गये है।

मुस्लिम संगठन रजा अकादमी ने ऐलान किया है कि सलमान रूश्दी पर जयपुर में चप्पल फेंकने वाले को 1 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। रजा अकादमी ने इस संदेश के जरिये अपने नापाक इरादे देश की सियासत, देश को लोगों को बताने की कोशिश की है।

इससे पहले फोरम अंगेस्ट ब्लेसफेमी नामक एनजीओ ने भी सलमान रूश्दी के भारत आने पर रोक लगाने की मांग की हैं। गौरतलब है कि गुरूवार को ही सरकार ने कहा था कि सलमान रूश्दी भारत जरूर आयेंगे। गौरतलब है कि दारूल उलूम देवबंद ने सलमान रुश्‍दी के देश में प्रवेश करने पर जीवनभर के लिए पाबंदी लगाने की मांग की है।

दारूल उलूम के वाइस चांसलर मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी ने कहा कि रुश्‍दी को जीवनभर के लिए भारत में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि सरकार किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है।

आपको बता दें कि अपनी लेखनी के चलते हमेशा निशाने पर रहने वाले विवादास्पद लेखक सलमान रुश्‍दी को कांग्रेस ने भारत आने का निमंत्रण दिया है जिसकी वजह से बवाल मच गया है। दरअसल जयपुर में 20 से 24 जनवरी के बीच लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सलमान रुश्‍दी को विशेष रूप में आमंत्रित किया गया है।

भाजपा ने भी कहा है कि ऐसे वक्त जबकि देश के पांच प्रमुख राज्यों में चुनाव होने हैं। पूरे देश में चुनावी माहौल है ऐसे में सलमान रुश्‍दी को भारत बुलाने से देश का माहौल बिगड़ सकता है। हिंसा भड़क सकती है।

मालूम हो कि सलमान रुश्‍दी की विवादास्पद किताब 'द सेटेनिक वर्सेज' से मु्स्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका उनसे खफा है। उनका कहना है कि रश्दी ने इस्लाम और इस्लामित तामिल दोनों को शर्मसार और बदनाम किया है।

English summary
Raza Academy announces an award of Rs one lakh to anyone who hurls a slipper on Salman Rushdie's face on his visit to Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X