क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए रास्ता साफ

Google Oneindia News

Jawaharlal Nehru University
दिल्ली (ब्यूरो)। देश का प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। छात्रसंघ का गठन उसी लिंगदोह समिति की सिफारिशों में मिली कुछ रियायतों के साथ होगा जिसके विरोध में यह विगत चार वर्षो से स्थगित था। और इस प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगाया था।

मंगलवार को छात्रों की आम सभा में फरवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव करा लेने पर सहमति तैयार हो गई। हालांकि कुछ छात्र संगठनों ने इसका विरोध जरूर किया, लेकिन यह विरोध अंतत: अल्पमत में साबित हुआ। लिंगदोह समिति की सिफारिशों के विरोध के कारण जेएनयू में गत चार वर्षो से स्थगित छात्रसंघ के कुछ रियायतों के साथ एक बार फिर से गठन का रास्ता साफ हो गया है।

परिसर स्थित सेंट्रल स्कूल ग्राउंड में सोमवार को देर रात तक चली छात्रों की आम सभा में चुनाव कराने पर आम सहमति तैयार हो गई। चुनाव कराने के पक्ष में कुल 372 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में मात्र 117 वोट ही पड़े। आम सभा में चुनावों के बाबत सहमति बनने के बाद एक प्रस्ताव पारित कर विवि प्रशासन को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। चुनाव कराने को लेकर विगत चार वर्षो से विभिन्न मंचों से संघर्ष कर रही ज्वाइंट स्ट्रगल कमेटी 14 जनवरी तक चुनाव समिति को समस्त कार्यभार सौंप देगी। इसके बाद समिति द्वारा अगले सप्ताह तक चुनावों के तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।

आमसभा के दौरान चुनाव कराने के पक्ष में आईसा, एसएफआई, एनएसयूआई, एबीवीपी व एआईएसएफ आदि छात्र संगठन थे जबकि विरोध करने वालों में पीएसयू, डीएसयू व एसएफआर आदि छात्र संगठन थे। विरोध करने वाले छात्र संगठनों का कहना था कि जिन मुद्दों को लेकर विगत चार सालों तक चुनाव नहीं हुए अब उन्हीं मुद्दों पर चुनाव कराना छात्रों की हार है।

Comments
English summary
Jawaharlal Nehru University here will have students' union elections within a month as the University General Body Meeting (UGBM) on Monday night accepted the election code of conduct prescribed by the Supreme Court as a condition for lifting its 2008 ban on the polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X