क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्‍म घोष्‍ट का विलेन बन गया लुटेरा

Google Oneindia News

Ghost Film
दिल्ली (ब्यूरो)। शराब की लत ने जल्द ही रिलीज होने वाली घोस्ट में विलेन बन कर दर्शकों को डरानेवाला किरदार सचमुच का विलेन बना दिया। नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दोस्त के साथ मिलकर कैब चालक और सिक्योरिटी गार्ड को सेंट्रो कार समेत अगवा कर लिया। इससे पहले कि दोनों भागने में सफल होते आरके पुरम थाने की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। वसंत विहार पुलिस ने दोनों के खिलाफ अगवा कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कर किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी की रात वसंत विहार पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाशों ने एक कार लूटी है। वायरलेस से मेसेज जिले में फ्लैश किया गया। इससे पुलिस पिकेट, गश्त कर रहे पुलिसकर्मी और इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मी हरकत में आ गए। राम करीब डेढ़ बजे इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात एएसआई धरमवीर ने आरके पुरम इलाके में गश्त के दौरान सेंट्रो कार सीएनजी पेट्रोल पंप पर देखी।

पुलिसकर्मियों ने मुनिरका निवासी मोहित टोकस और नजफगढ़ निवासी मनीष उपाध्याय को दबोच लिया। वसंत विहार थाना पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले गई। उनके साथ दोनों पीड़ित भी मौजूद थे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर दोनों के खिलाफ अगवा कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब के नशे में थे लेकिन और शराब पीना चाहते थे। कैब चालक और सिक्योरिटी गार्ड को देखकर उन्हें लगा कि शराब मिल जाएगी।

साहिबाबाद निवासी जोगेश पाल ने पुलिस को बताया कि वह गुड़गांव स्थित बैंक ऑफ अमेरिका में कैब चलाता है। 6-7 की रात वह सिक्योरिटी गार्ड जयवीर के साथ सेंट्रो से कर्मचारियों को छोड़ने के लिए मुनिरका आया। रात करीब साढ़े 12 बजे मुनिरका स्थित कपूर अस्पताल के पास उसने महिला कर्मचारी को उतारा। यहां से जयवीर महिला को छोड़ने उसके घर तक गया।

वह सड़क पर जयवीर के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो युवक उसके पास आए और सेंट्रो से उतरने के लिए कहा। लेकिन डर से उसने शीशा बंद कर दिया। इसी दौरान जयवीर वहां पहुंच गया। दोनों ने उसे पीछे से दबोच लिया और जबरदस्ती कार का दरवाजा खोलने के लिए कहा। दरवाजा खोलने पर दोनों ने उन्हें पीछे की सीट पर बिठा दिया और आगे बैठकर कार चलाने लगे।

रास्ते में दोनों ने नकदी न देने पर उन्हें नंगा करने की धमकी दी। इस पर जोगेश ने बीस और जयवीर ने सौ रुपये दे दिए। इसके बावजूद दोनों को मुनिरका के पास उतारकर कार लेकर चले गए। इसी दौरान जयवीर के मोबाइल पर कॉल सेंटर के दूसरे ड्राइवर नानक शर्मा का फोन आया। जयवीर ने उसे सारी बात बताई। नानक ने तुरंत सौ नंबर पर इसकी जानकारी दी। चंद मिनट बाद दोनों युवक फिर से उनके पास आए और जबरदस्ती कार में बैठाकर आरके पुरम के सीएनजी पेट्रोल पंप पर ले गए।

Comments
English summary
A reel life villain graduated to become a real life villain when he teamed up with a national boxing champion to commit a robbery in South Delhi’s Munirka on Saturday night. His luck ran out as they were arrested by a team of RK Puram police station within an hour of committing the crime.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X