क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वामी अग्निवेश की संस्था को दिल्ली सरकार ने भेजा नोटिस

Google Oneindia News

Social Activist Swami Agnivesh
दिल्ली (ब्यूरो)। कभी टीम अन्ना के सदस्य रहे स्वामी अग्निवेश की बंधुआ मजूदरी के लिए काम करने वाली संस्था को दिल्ली सरकार ने नोटिस थमा दिया है। यह नोटिस राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है। नोटिस के जरिये बाल मजदूरी को रोकने के लिए काम कर रही स्वामी अग्निवेश की संस्था को सरकार द्वारा जारी की गई धनराशि के मामले में जवाब देने के लिए कहा गया है। यह धनराशि दिल्ली में बंधुआ मजदूरी के क्षेत्र में काम करने के लिए जारी की गई थी। स्वामी अग्निवेश इस संस्था के अध्यक्ष हैं। इस जवाब के लिए संस्था को 10 दिन की मोहलत दी गई है।

संस्था को दिल्ली सरकार के माध्यम से इस क्षेत्र में काम करने के लिए 18 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। इस धनराशि से हुए कामकाज की हाल ही में जांच कराई जाने के बाद यह गड़बड़ियां सामने आई है। दिल्ली सरकार को जो दस्तावेज भेजे गए हैं उनमें बताया गया है कि 2007 तक संस्था इस मद में जारी केवल 15.76 लाख रुपये की धनराशि खर्च की है। शेष धनराशि को लौटाया नहीं गया है यह धनराशि संबंधित संस्था के खातों में रखी गई है।

इस मामले में स्वामी अग्निवेश का कहना है कि इस संबंध में विभाग को सम्पूर्ण जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गई है और अभी तक उन्हें दिल्ली सरकार का नोटिस नहीं मिला है। जैसे ही नोटिस मिलेगा उसका जवाब दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने संस्था को 2.23 लाख रुपये लौटाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि यह धनराशि दिल्ली में सर्वेक्षण के लिए जारी की गई थी और जो बिल संबंधित कंपनी के माध्यम से जमा कराए गए हैं। उसमें राजस्थान व मध्य प्रदेश के वाहन खर्च का पैसा दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि संस्था के माध्यम से 100 रुपये में बुकलेट की जारी की गई थी जिसके लिए दिल्ली सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी।

Comments
English summary
The Delhi government has issued a show cause notice to Swami Agnivesh, chairman, Bonded Labour Liberation Front for alleged fudging of bills and not returning unused money allocated to the organization for conducting a survey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X