क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेबकतरों ने मार डाला छात्र को, मोबाइल चुरा भागे

Google Oneindia News

Pickpockets kill computer student in Kalyanpuri area
दिल्ली (ब्यूरो)। डीटीसी बस में जेबकतरों से मुकाबला करने के पहले जरूर सोच लीजिए। यह दिल्ली है बस में बस बैठा हर आदमी कायरों की तरह तमाशा देखेगा, कोई बचाने और जुल्म का विरोध करने नहीं आएगा। यही कल हुआ। गोरखपुर का रहनेवाला रजनीश पर जेबकतरे टूट पड़े और उसे मार डाला सिर्फ उसके दोस्त उसके साथ मुकाबला कर रहे थे, पूरी बस तमाशा देख रही थी। उसके दो दोस्त भी घायल हो गए। हत्या का मामला दर्ज कर कल्याणपुरी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, रजनीश अपने दोस्तों मनीष, दीप नारायण, उपेंद्र, आलोक, सलाउद्दीन के साथ रविवार दोपहर को इंडिया गेट घूमने गया था। रात होने पर सभी रूट नंबर 118 (मोरी गेट-कल्याणपुरी) की लोफ्लोर बस से मयूर विहार फेज-तीन व कोंडली लौट रहे थे। बस के चांद सिनेमा के नजदीक पहुंचते ही मनीष की जेब से एक जेबतराश ने मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद वह अपने दो साथियों के साथ गेट की तरफ भागा।

मोबाइल गायब होने का पता लगते ही मनीष ने शोर मचाया। इस पर सभी दोस्त बदमाशों के पीछे भागे। इसमें रजनीश सबसे आगे था। उसके पीछे मनीष, फिर दीप नारायण व बाकी दोस्त थे। जैसे ही रजनीश बस से उतरा तो बदमाशों ने उस पर चाकू से वार किया। इससे उसकी दाहिनी जांघ पर गंभीर चोट आई। इसके बाद भी बदमाश लगातार चाकू चलाते रहे। बीच-बचाव में दीप नारायण के सीने व मनीष के चेहरे पर चाकू लगा। वारदात के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। घायलों को दूसरी बस से कल्याणपुरी थाने ले जाया गया, वहां से इन्हें एलबीएस ले जाया गया। इस बीच खून रिसने से रजनीश की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रजनीश गोरखपुर का रहने वाला था। यहां इग्नू से एमसीए करने के साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। वह छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। मनीष फैजाबाद का निवासी है। बीटेक करने के बाद वह नौकरी ढूंढ रहा है। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीप नारायण लक्ष्मी नगर स्थित एक कंपनी में काम करता है। पुलिस के मुताबिक, जेब से निकाला गया मोबाइल फोन मौके से बरामद कर लिया गया है।

छात्रों पर हमला करने वाले तीन जेबतराशों में से एक को घायल दीप नारायण ने पहचान लिया है। पुलिस ने डॉजियर के फोटो दिखाकर उसकी पहचान की है। पुलिस टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर जांच कर रही है। डाक्टरों के मुताबिक तुरंत प्राथमिक उपचार मिला होता, तो रजनीश की जान बच सकती थी।

जानकारों की मानें, तो चाकू जांघ के ऊपरी हिस्से से होकर गुजरने वाली फीमोरल आर्टरी (फीमोरल धमनी) में लगा था। इसके कटने पर रक्त का फव्वारा फूट पड़ता है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनोद ने बताया कि आर्टरी सीधे दिल से जुड़ी होती है। इसके कटने पर अगर रक्त स्त्राव कुछ मिनटों में नहीं रोका गया, तो मौत निश्चित होती है। लिहाजा पीड़ित की जिंदगी इस बात पर निर्भर करती है कि उसे कितनी जल्दी प्राथमिक चिकित्सा मिलती है।

Comments
English summary
A 21-year-old computer student was stabbed to death during a scuffle with pickpockets in east Delhi Rajnish, who hailed from Gorakhpur in Uttar Pradesh, was killed around 5 p.m. Sunday in Kalyanpuri area. He was pursuing an MCA from the Indira Gandhi National Open University and was living in New Kondli area of east Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X