क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2011 के चिंदबरम सबसे भ्रष्ट नेता तो मोदी पर लट्टू लोग

Google Oneindia News

P Chidambaram
साल 2011 के 365 दिन बहुत कुछ लोगों के देकर जा रहा है तो बहुत लोगों से बहुत कुछ लेकर भी विदा हो रहा है। वनइंडिया ने भी लोगों से जानने की कोशिश की इस साल उन्हें किस नेता के सुर भाये और कौन उन्हें फूटी आंख नहीं सुहाया।

लोगों को पसंद आने वालों में गैर राजनीतिक लोग भी रहे। हमने एक पोल के तहत चंद सवालात लोगों से पूछे थे। जिनके परिणाम अब हमारे सामने आ चुके हैं। हम शुक्रिया अदा करते हैं उन लोगों ने जिन्होंने अपने मत के माध्यम से हमारे इस पोल अभियान को सफल बनाया। चलिए आपको बतातें हैं कि जनता जनार्दन की राय में कौन रहा हीरो और कौन रहा जीरो।

हमने लोगों से पूछा था कि 2011 में सबसे प्रभावी व्‍यक्ति कौन रहा? जिसके लिए उनके सामने वोट देने के लिए चार विकल्प मौजूद थे। पहला नाम राहुल गांधी का था, दूसरा नाम अन्ना हजारे का, तीसरे विकल्प के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम था तो चौथा विकल्प बाबा रामदेव के नाम पर था।

इस पोल में सबसे ज्यादा वोट समाजसेवी अन्ना हजारे को मिला। 62.2% लोगों की राय में अन्ना हजारे साल 2011 के सबसे प्रभावी व्यक्ति रहे। जबकि दूसरे नंबर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का नाम है जिन्हें 25.28% वोट मिले।

(देखें: पोल)


हमारे पोल का दूसरा सवाल था कि साल 2011 का सबसे भ्रष्‍ट राजनेता कौन? जिसके लिए लोगों के सामने विकल्प के तौर पर तीन नाम मौजूद थे और ये नाम थे, पी चिदंबरम, बीएस येदियुरप्‍पा और कनिमोझी। जिस पर लोगों ने वोट किया और जो नतीजा सामने आया उसके मुताबिक गृहमंत्री पी चिदंबरम ही सबसे बड़े भ्रष्ट नेता है उन्हें 56.8% लोगों ने इसके लिए वोट किया। इस क्रम में दूसरे स्थान पर रहीं डीएमके सांसद एम कनिमोझी जिन्हें 25.4% लोगों ने भ्रष्ट कहा। (देखें: पोल)

हमारा तीसरा सवाल था कि साल 2011 का सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर कौन? जिसके लिए लोगों के सामने 5 क्रिकेटरों के नाम दिये गये थे। ये नाम थे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर औऱ विराट कोहली। जिसमें बाजी मारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने। उन्हें 39% लोगों ने कहा कि वो ही साल के लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। जबकि इस क्रम में दूसरे नंबर पर रहे सचिन के ही क्लोन कहे जाने वाले क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग जिन्हें 28% वोट मिला। (देखें: पोल)

हमारा चौथा सवाल था कि 2011 की सबसे बड़ी खबर कौन सी? जिसमें लोगों के सामने पांच विकल्प थे। पहला विकल्प था भारत ने जीता क्रिकेट विश्‍वकप, दूसरा विकल्प था अमेरिका ने ओसामा को मार गिराया, तीसरा विकल्प था गद्दाफी के साथ खत्‍म हुई तानाशाही और चौथा था 13 दिन बाद अन्‍ना हजारे ने अनशन तोड़ा जबकि पांचवा विकल्प था दिल्‍ली में बाबा रामदेव पर चली लाठियां।

जिसमें लोगों ने सबसे ज्यादा वोट पहले विकल्प को किया। यानी देश के सबसे बड़ी खबर रही भारत का क्रिकेट विश्वकप जीतना 35.5% लोगों की नजर में क्रिकेट विश्वकप ही बहुत बड़ी बात रही। जबकि दूसरे नंबर अन्ना हजारे का अनशन रहा जिसे 27.5% वोट मिले। (देखें: पोल)

हमारा पांचवा प्रश्न था 2011 में लोगों के सबसे करीब जाने वाला राजनेता कौन था? जिसके लिए लोगों के सामने चार नाम थे। पहला था राहुल गांधी, दूसरा था अखिलेश यादव तीसरा था नरेंद्र मोदी और चौथा था लाल कृष्‍ण आडवाणी। जिसमें लोगों ने सबसे ज्यादा वोट गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को दिया। 45.4% लोगों का कहना था कि मोदी ही लोगों के दिलों तक पहुँच पाये हैं। जबकि दलितों और गरीबों के मसीहा बनने की कोशिश करने वाले कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी इस क्रम में दूसरे नंबर पर रहें। उन्हें 41.4% वोट मिले।(देखें: पोल)

Comments
English summary
P Chidambaram is most Corrupt Politician in 2011 People says on Oneindia poll. This Poll also told that Anna Hazare is most Popular man and Narendra Modi is a nice Politician.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X