क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2011 की चर्चित विवादित महिलाएं

Google Oneindia News

साल 2011 बहुत लोगों को बहुत कुछ दे कर गया। इस साल कुछ महिलाएं अपनी बेतुकी बातों और हरकतों के कारण चर्चा में रहीं। लेकिन इन औरतों की वजह से साल भर सुर्खियों के बादल लोगों के दिलों-दिमाग पर छाये रहे। तो चलिए शुरूआत करते हैं देश के परंपराओं वाले प्रदेश राजस्थान से।


2011: बॉलीवुड के हॉट टॉपिक्स

भंवरी देवी: नर्स भंवरी देवी साल भर चर्चित रहने वाली महिलाओं में सर्वोपरी रही। नर्स से लोकगायिका बनीं भंवरी देवी 1 सिंतबर से लापता थी। उसके बाद उसके पति ने उसके अपहरण करके हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया और सूबे के मंत्री महिपाल मदेरणा को इस कांड के पीछे जिम्मेदार ठहराया। मामला एक बार शराब, शबाब और सेक्स के बीच आकर अटक गया।

तमाम उधेड़बुन के बाद पचा चला कि भंवरी देवी और मदेरणा के बीच में अवैध संबंध थे जिनका कच्चा चिठ्ठा एक सीडी में कैद थी जिसे लेकर भंवरी मदेरणा को ब्लैकमेल कर रही थी। भंवरी का अब तक कहीं से शव बरामद नहीं हुआ है लेकिन मदेरणा इस समय जेल में हैं। सबसे हैरत की बात तो यह है कि इस मामले को थाने तक ले जाने वाले भंवरी के पति अमरचंद भी इस साजिश में शामिल थे। फिलहाल भंवरी के भंवर में गोते लगा रहे मंत्री मेदरणा को अपनी कुर्सी और अपना रूतबा दोनों ही गंवाना पड़ा है।

पूनम पांडे: किंगफिशर की बिकनी मॉडल उस समय सुर्खियों में आयीं जब मीडिया में आकर उन्होंने भारत के विश्वकप जीतने पर खुद को सरेआम न्यूड करने की बात कही। रातों रात स्टार बनीं पूनम ने भारत के विश्वविजेता बनने पर तो सरेआम कपड़े नहीं उतारे लेकिन उनकी इस हरकतों ने उन्हें कुछ काम जरूर दिलवा दिया। उन्हें रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी में भाग लेना का मौका मिला और इक्का-दुक्का वो एड फिल्म में भी दिखायी पड़ी। लोगों ने खूब हल्ला मचाया तो पूनम पांडे ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी सेमी न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर दीं। उससे भी मन नहीं भरा तो मैडम ने अपना बाथिंग वीडियो भी साइट्स पर डाल दिया। और अभी भी उनकी ऊंट-पटांग हरकत जारी है।

कनिमोझी:
देश के सबसे बड़े घोटाले 2जी में आरोपी बनीं डीएमके सांसद कनिमोझी भी साल भर सुर्खियों में बनीं रही। इस घोटाले के चक्कर में उन्हें तिंहाड़ जेल जाना पड़ा और 6 महीने के तक वहीं की शोभा बढानी पड़ी। डीएमके प्रमुख करूणानिधि ने साम, दाम, दंड, भेद से कनिमोझी को इस प्रकरण से बचाने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाये। रही सही कसर विधानसभा चुनावों में मिली हार ने दे दी। पेश से पत्रकार रह चुकीं कनिमोझी ने भरी अदालत में कहा था कि उन्हें करूणानिधि की बेटी होने का पाप भुगतना पड़ रहा है।

वीना मलिक:
अब बात करते हैं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक की। जो जब से भारत आयी हैं सिवाय विवाद पैदा करने के और कुछ नहीं किया है। इमेजिन पर स्वंयवर के जरिये प्रकट होने का ऐलान करने वाली वीना मलिक ने हाल ही में न्यूड फोटो खिंचवा कर सनसनी फैला दी है। बाल ठाकरे ने तो वीना मलिक को आतंकवादी करार दिया है तो मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। हाल ही में वीना ने अपने आप को गायब करवा कर सनसनी फैलाने की कोशिश जरूर की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पायीं।

तस्लीमा नसरीन: बंग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को फिर से अपने विवादों के कारण चर्चा में रहीं। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि बकरीद में बलि देने वाली प्रकिया नाजयाज है बस फिर क्या था तस्लीम के खिलाफ पूरी मुस्लिम कौम खड़ी हो गयी।

Comments
English summary
This is the list of Controversial women 2011.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X