क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिल गया..मिल गया..हरभजन का बैग मिल गया

Google Oneindia News

Cricketer Harbhajan Singh
करनाल। बीती रात करनाल जिले के मधुबन में प्रसिद्घ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से पासपोर्ट व जरूरी कागजात की चोरी की घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देने के लिए उप पुलिस अधीक्षक (सिटी) जोगिन्द्र राठी ने मंगलवार शाम करनाल लघु सचिवालय स्थित पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की।

क्रिकेटर हरभजन सिंह की कार का शीशा तोड़ कर उसमें से कुछ सामान चोरी करने वाले कथित चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा 5 टीमें गठित की गई है, जो सक्रियता से लगी हुई है। फिलहाल इस चोरी का सुराग लगाने के लिए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना स्थल मधुबन के आस-पास का क्षेत्र, स्लम क्षेत्रों तथा पड़ौसी जिलों में भी गहनता से चोरों को तलाश करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय सैक्टर-13 की ग्रीन बैल्ट से हरभजन की गाड़ी से चोरी किये गए सामान का बैग पुलिस को मिला है जिसमें 34 डेबिट कार्ड, 5 एटीएम तथा एक ग्रीन कार्ड जो हरभजन के चचेरे भाई का था, बरामद हुआ है।

स्मरण रहे कि बीती रात करीब साढ़े सात बजे हरभजन सिंह अपने चचेरे भाई के साथ दिल्ली अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। करनाल स्थित मधुबन के पास जैसे ही वे काफी पीने के लिए एक कैफे हाऊस पर रूके, कुछ अज्ञात चोरो ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से 9500 रूपए नकदी और उपरोक्त बताया गया सामान चोरी कर लिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य व अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरन्त घटना स्थल पर जाकर उसकी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए गहनता से तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैक्टर-13 ग्रीन बैल्ट से जो चोरीशुदा सामान मिला है उसे हरभजन द्वारा बताए गए पते पर दिल्ली भिजवा दिया गया है।

Comments
English summary
Haryana Police on Tuesday recovered international cricketer Harbhajan Singh's bag which was stolen from his SUV outside a popular cafe on National High No.1 (NH-1) Monday evening here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X