क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक बच्‍चे ने बना दिया चीन को बुड्ढा

Google Oneindia News

china
बीजिंग। चीन में बुजुर्ग लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उनके स्वास्थ्य को लेकर यहां के चिकित्सा विशेषज्ञ चिंतित हैं। चीन में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 17.7 करोड़ को पार कर गई है। चीन के एक अग्रणी आर्थोपेडिक अस्पताल के सर्जन इन चीफ फेंग हुईचेंग ने कहा कि देश में बुजुर्गो के बीच हड्डियों में कमजोरी, हड्डी टूटने और गठिया के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसको लेकर चिंता पैदा हो रही है।

यहां चाइनीज आर्थोपेडिक एसोसिएशन के छठे अंतरराष्‍ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक बीमारियां बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं और चूंकि देश में बूढ़े लोगों की आबादी बढ़ रही है, ये समस्याएं और गंभीर हो रही है। गौरतलब है कि चीन में एक बच्चे की नीति ने भले ही जनसंख्या में करोड़ों के इजाफे को कम किया हो लेकिन यह नीति अब देश के लिए परेशानी भी बन रही है।

इसी नीति का परिणाम है कि चीन में अब युवाओं की अपेक्षा बुजुर्गो की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। हालांकि आंकड़ों के मुताबिक 1979 से शुरू की गई इस नीति को अगर देश में लागू नहीं किया जाता तो देश की जनसंख्या मौजूदा 1.35 अरब की आबादी से कहीं ज्यादा होती।

इस नीति के कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें सामूहिक बंध्याकरण और आठ महीने तक के गर्भ के गर्भपात जैसे मामले तक भी शामिल हैं। कन्या भ्रूण को मारने की घटनाएं भी देखने में आती हैं। इस नियम का उल्लंघन करने वाले दंपतियों का कई सालों का वेतन काटने और उन्हें जेल भेजने तक का प्रावधान है।

लेकिन नियम लागू होने के तीन दशक बाद अब समाजशात्रियों और अर्थशात्रियों ने चेतावनी दी है कि चीन विकास की ओर बढ़ रहा एकमात्र ऐसा देश है जो धनी होने के पहले बूढ़ा हो जाएगा। चीन में 60 वर्ष से ऊपर के लगभग आधे लोग अकेले रहते हैं जबकि एक समय में चीन में चार पीढि़यां एक ही छत के नीचे रहती थीं।

पीपुल्स डेली आनलाइन ने कमीशन फार पापुलेशन एंड फैमिली प्लानिंग के हवाले से कहा है कि 2050 तक चीन की एक चौथाई आबादी 65 वर्ष से ऊपर के लोगों की होगी जबकि आज इतनी उम्र के लोगों की संख्या सिर्फ नौ फीसदी है। सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इस बात को लेकर है कि एक अकेले बच्चे के कंधे पर अपने दो अभिभावकों और चार दादा-दादी और नाना-नानी की भी जिम्मेदारी है। खास तौर पर ऐसे में यह परेशानी और बढ़ रही है जब देश में बेरोजगारी में भी इजाफा हो रहा है जिसके चलते लोग रोजगार की तलाश में गांवों से शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।

Comments
English summary
Orthopaedic experts have warned that China should improve its prevention of orthopaedic illnesses as its population ages.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X