क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्र जेठमलानी पर अवमानना केस चलवाने पर अड़ा

Google Oneindia News

Ram Jethmalani
दिल्ली ( ब्यूरो) । केंद्र सरकार जेठमलानी पर अवमानना केस चलाने पर अड़ गई है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में वह कोर्ट की अवमानना करने पर गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह और उनके वकील रामजेठमलानी के खिलाफ कार्रवाई करे। केंद्र का दावा है इन दोनों ने मुठभेड़ मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने वाले जज की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। गौरतलब है इस कुख्यात अपराधी को गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जयसिंह ने जस्टिस आफताब आलम और जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की बेंच के समक्ष कहा कि शाह की ओर यह आरोप लगाया जाना कि जस्टिस तरुण चटर्जी (अब सेवानिवृत्त) पर केंद्र और सीबीआई से मिलकर षडयंत्र का आरोप लगाना न्यायालय की अवमानना है। ऐसा करना अदालत की अवमानना करने की श्रेणी में आता है। इसमें न्यायाधीश का कथित निजी हित या कोई अन्य कारण स्पष्ट नहीं किया गया। सिर्फ काल्पनिक तौर पर मामले पर प्रभाव डालने के लिए यह दलील दी गई जो सीधे तौर पर अदालत की अवमानना है। जयसिंह ने यह दावा शाह की ओर से दी गई उस दलील पर किया जिसमें सीबीआई और केंद्र सरकार पर कथित तौर पर न्यायाधीश को शामिल कर मामले को प्रभावित करने संभावना व्यक्त की गई थी। शाह के अधिवक्ता न्यायाधीश की भूमिका पर उस समय सवाल खड़ा किया था जब फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया था।

12 जनवरी, 2010 के आदेश पर यह सवाल खड़ा करते हुए शाह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामजेठमलानी ने कहा था कि आदेश जारी करने के दौरान न्यायाधीश खुद गाजियाबाद पीएफ घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दायरे में थे। ऐसी स्थिति में उन्हें फर्जी मुठभेड़ मामले की पहली अवस्था में ही सुनवाई से इनकार कर खुद को अलग कर लेना चाहिए था। दूसरी ओर केंद्र ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी यह राजनेता अपनी ओर से दिए गए दावों से संबंधित कोई भी साक्ष्य पेश करने में असफल रहे है।

Comments
English summary
A day after the Gujarat government forced CBI to retract one of the grounds it had cited to seek transfer of Sohrabuddin encounter case outside the state, the Center on hit back by requesting the Supreme Court to initiate contempt proceedings against key accused Amit Shah and his counsel Ram Jethmalani for making "baseless allegations" against an apex court judge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X