क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफाई न करने पर नगर पालिका के ऑफिस में डाला कूड़ा

Google Oneindia News

Garbage
सिरसा। सरकारी तंत्र का समय पर काम करना या न करना आम बात है। लेकिन सफाई न होने पर लोगों द्वारा नगर पालिका के सफाई विभाग में ही कूड़ा डाल देना अपने आप में अजीब बात लगती है। सिरसा के कालांवाली कस्बे में मंगलवार को ऐसा ही हुआ। यहां के वार्ड नं.8 की महिला पार्षद मधु गोयल की अगुवाई में सुबह करीब दस बजे महिलाओंं ने नगरपालिका के सचिव के कार्यालय में कूड़ा डाल कर बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर विरोध किया। महिलाऐं अपने घरों के कूड़ेदान को परिसर में लाई ओर सचिव के कार्यालय में फेंक दिया।

नगरपालिका सचिव के कार्यालय में कूड़ा डालने व कुर्सीयों को उलट पलट करने वाली महिलाओं में मुख्य रूप से वार्ड की पार्षद मधु गोयल,मंजू महेश्वरी,कंचन,मैना रानी,निर्मला रानी,कान्ता,कमलेश,हिमंत गोयल,रिम्पी,राकेश जैन,सुरेंद्र जैन,सुनीता,रेखा जैन,शशीवाला,सरोज रानी आदि प्रमुख थे।

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए उनकी गलियों में पिछले करीब एक सप्ताह से कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आया है ओर जब उक्त बात की शिकायत करने के लिए वह नगरपालिका सचिव के पास आते है तो कार्यालय में कोई नहीं मिलता है ओर सफाई दरोगा देवकरण उनकी कोई बात नहीं सुनता। वार्ड की पार्षद मधु गोयल ने बताया कि उनके वार्ड में कई गलियों में सफाई कर्मचारी न आने की उन्होंने नगरपालिका के शिकायत रजिस्टरी में शिकायत दर्ज करने के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं आया ओर समस्या बरकरार है।

वहीं सफाई दरोगा ने हाजरी रजिस्टर छिनने व धक्के मारने के आरोप को लेकर थाना में शिकायत दर्ज करवाई और नगरपालिका मेंं पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। मामले की सूचना मिलते ही आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंगला ने मौके पर आकर लोगों को समझाया व सचिव से बात करके सफाई व्यवस्था को ठीक करने की बात कही। वहीं पुलिस को उन्होंने दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने की बात कहकर भेजा।

सफाई कर्मचारियों के दरोगा देवकरण ने बताया कि जिस प्रकार से नगरपालिका की प्रशासक के आदेशों पर क र्मचारी वार्ड अनुसार नियुक्त किए हुए है लेकिन फिर भी महिला पार्षद के पति लाला राम उन्हें तंग करते है ओर अपनी मनमानी करते है। दरोगा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पार्षद पति व कई लड़कों ने धक्के मारे व हाजरी रजिस्टर छिनकर उसे पीटना चाहा।

इस सबंध में कालांवाली थाना के एएसआई व जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच जारी है जांच के बाद कार्रवाई की जाऐगी। इस सबंध में नगरपालिका के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि वह सिरसा जिला उपायुक्त की बैठक में हाजरी के बाद आऐगें ओर उसके बाद मामले का पता करके जो भी कार्रवाई होगी करेंगे।

Comments
English summary
Tempers ran high and high drama was witnessed as a group of women headed by their councilor spilled garbage in the office of municipal council's secretary here on Tuesday afternoon to protest poor sanitation in their ward.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X