क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैं और मायावती एक साथ होंगे जेल में: उमा भारती

Google Oneindia News

Bharatiya Janata Party (BJP) leader Uma Bharti
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने कहा कि वह और मुख्यमंत्री मायावती साथ-साथ जेल जायेंगी। उनका यह बयान भले ही चौंकाने वाला हो लेकिन इस बयान से उन्होंने केन्द्र सरकार व माया दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती भ्रष्टाचार के आरोप में और वह वालमार्ट शोरुम जलाने के आरोप मे जेल जायेंगी। उमा भारती ने कहा कि केन्द्र सरकार तमाम विरोधों के बावजूद खुदरा व्यवसाय में विदेशियों को लाने पर आमादा है। केन्द्र सरकार नही मानी तो वालमार्ट को आना है।

उन्होंने कहा कि वह वालमार्ट का विरोध करेगी और यदि वालमार्ट आयेगा तो उसके शोरूम को जलाने के आरोप में वह जेल जायेंगी। उन्होंने कहा कि लेकिन वह अकेले जेल नहीं जायेगी, मायावती भी जायेंगी। यह अलग बात है कि मायावती भ्रष्टाचार के चलते जेल में होगी। उमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और वह अपने मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार करने के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिसका उदाहरण है कि बसपा के कई मंत्रियों पर लोकायुक्त की जांच चल रही है।

प्रदेश में लूट का आलम यह है कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और जो इसमें साथ नहीं दे रहा है, उसे सताया जा रहा है। उमा ने कहा कि मायावती का खुदरा व्यवसाय में विरोध महज दिखावा है। केन्द्र को समर्थन दे रही मायावती उसका खुलकर विरोध कर ही नहीं सकती। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मायावती पूंजीपतियों की जेब में हैं और पूंजीपतियों की जेब में रहने वाला एफडीआई का विरोध कर ही नही सकता।

उनका कहना था कि दलितों और गरीबों की हिमायती बनने वाली मायावती के राज में इन्ही वर्गों का सर्वाधिक शोषण हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश से विधान सभा या लोकसभा के चुनाव लडऩे की सम्भावना से उन्होंने इन्कार नहीं किया और कहा कि इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी करेंगे।

English summary
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Uma Bharti Monday reiterated her controversial threat to "set afire Walmart outlets", but said she has nothing in common with "corrupt" Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati who has also protested Foreign Direct Investment (FDI) in retail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X