क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंदिरा गोस्वामी के निधन पर उल्फा ने व्‍यक्‍त किया शोक

Google Oneindia News

Assamese writer Indira Goswami
गुवाहटी। उल्फा के कमांडर-इन-चीफ परेश बरूआ और नवनियुक्त अध्यक्ष अभिजीत बोरमोन ने ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित असमिया साहित्यकार इंदिरा रायसोम गोस्वामी के निधन पर आज शोक व्यक्त किया। बरूआ और बोरमोन ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा, गोस्वामी को इतिहास में उल्फा के लक्ष्य, उद्देश्य और दर्शन को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, बाइदो (बड़ी बहन) के लिए हर उल्फा सदस्य के दिल में एक विशेष जगह है और हम उन्हें अपने हर कदम पर याद करेंगे।

गोस्वामी के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए आज उल्फा की हर इकाई में शोक सभा आयोजित की जाएगी और कल गोस्वामी के जीवन और साहित्य के लिए किए गए उनके योगदान पर चर्चाएं की जाएंगी। गोस्वामी ने उल्फा और सरकार के बीच शांति दूत की भूमिका निभाई थी जिसके बाद प्रतिबंधित उल्फा संगठन ने जन सलाहकार समिति (पीसीजी) का गठन किया था। समिति ने केंद्र सरकार के साथ तीन चरणों की बातचीत की जिसमें एक में प्रधानमंत्राी मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।

मानव की गरिमा और आत्मसम्मान को गोस्वामी ने बनाया था अपनी कलम का जरिया

असम में तीन दशक लंबे विद्रोह की छाया के बीच साहित्यकार इंदिरा आर. गोस्वामी ने न सिर्फ हिंसा के मुद्दे को उठाने के लिए अपनी कलम को उठाया बल्कि प्रतिबंधित उल्फा को बातचीत की मेज पर लाने के पहल भी की। ममोनी रेसोम गोस्वामी के उपनाम से लिखना पसंद करने वाली इंदिरा गोस्वामी ने अनेक उपन्यास, लघु कथा संग्रह और अध्ययनशील लेख लिखे जिनमें विभिन्न पृष्ठभूमियों के लोगों का दर्द झलकता है जिनके दुखों ने उन्हें उस आधारभूत गरिमा और सम्मान से वंचित कर दिया है जिसके वे हकदार हैं।

उन्होंने प्रतिबंधित उल्फा को आगे की वार्ता के लिए तैयार करने और 2003 में पीपुलस कंसल्टेटिव ग्रुप (पीसीजी) की स्थापना तथा उन्हें सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की पहल भी की। गोस्वामी के प्रयासों के भले ही तत्काल नतीजे नहीं निकले हों लेकिन इन्होंने उल्फा नेताओं और सरकार के बीच जारी वार्ता के लिए निश्चित तौर पर मार्ग प्रशस्त किया।

Comments
English summary
ULFA 'commander-in-chief' Paresh Baruah and newly-appointed 'chairman' Abhijit Bormon today condoled the death of Jnanpith Award winning Assamese litterateur Indira Raisom Goswami.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X