क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी बोले- विकास की दौड़ में पिछड़ गया यूपी

Google Oneindia News

लखनऊ। बसपा पर निशाना साधकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने एक बार फिर जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस बेहतर सरकार साबित होगी। चुनावी जनसभा में दोहराया कि केन्द्र विकास के लिए प्रदेश सरकार को जो धनराशि देती है, यहां उसका दुरुपयोग किया जाता है, जिस कारण प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है।

राहुल गांधी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जनसभाओं के जरिए जनता को मायावती सरकार की खामियां गिनायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र से विकास कार्यों के लिए जितनी धनराशि मांगी जाती है उतना उसे दे दिया जाता है फिर भी विकास कार्य पूरी तरह नदारद हैं। यहां मनरेगा व तमाम गरीबी उत्थान की केन्द्रीय योजनाएं चल रही हैं, जिनका बुरा हाल है। गरीबों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा और अन्य केन्द्रीय योजनाओं का पैसा दलालों, मंत्रियों और अधिकारियों के जेब में जा रहा है। यह सब जानते हुए भी प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 सालों में आंध्र प्रदेश काफी आगे बढ गया जबकि भरपूर पैसा देने के बावजूद उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में पूरी तरह पिछड़ गया। राहुल गांधी ने कहा कि इस प्रदेश में भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नेताओं व अधिकारियों की गाडिय़ां और इमारतें चमक रही हैं जबकि यहां का आम आदमी दिल्ली, मुम्बई और अन्य महानगरों में मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा है।

राहुल ने कहा कि दिल्ली की मेट्रो रेल और मुंबई के कई होटल और इमारतें उत्तर प्रदेश के मजदूरों ने ही बनाये हैं लेकिन क्या वह उनमें रहने का साहस कर सकते हैं। राहुल गांधी ने आगामी चुनाव में आम आदमी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता तो विकास चाहती है लेकिन उसकी कोई सुनता नहीं। विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2004 के चुनाव में विपक्षी दल इण्डिया शाइनिंग का नारा दे रहे थे लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बुनकरों, पिछडों, अल्पसंख्यकों सहित आम आदमी के हितों के लिए काफी काम किये हैं।

Comments
English summary
Congress general secretary Rahul Gandhi has now said that Uttar Pradesh has got marginalized in development sector.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X