क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आडवाणी पर हमले की योजना बनाने वाला युवक पुलिस हिरासत में

Google Oneindia News

Lal Krishna Advani
चंडीगढ़। इन दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी रथयात्रा के जरिये लोगों को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जागरूक करने के लिए निकले है। इसी यात्रा के दौरान आडवाणी चंडीगढ़ पहुंचे लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही हड़कंप मच गया । वजह थी पुलिस द्वारा एक ऐसे व्यक्ति का पकड़ा जाना जो आडवाणी पर हमले की कोशिश कर रहा था। इस बात की जानकारी खुद चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नौनिहाल सिंह ने दी । जिन्होंन बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

टीवी चैनलों की मानें तो जो व्यक्ति हिरासत में लिया गया है वो यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। उसके पास से हथियार भी मिले हैं। खबर मिली है कि वो पंचकुला में आडवाणी के ऊपर हमला करने वाला था।लेकिन पुलिस अभी उसके बारे में खुलकर कुछ भी बोल नहीं रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा जब तमिलनाडु पहुंची थी तब भी उनके रथयात्रा के रास्ते से विस्फोटक बरामद हुए थे। विस्फोटक मुदुरै से 30 किलोमीटर दूर पलमबति गांव में मिले थे। बम तिरूमंगलम पुल के नीचे मिले। पुलिस सूत्रों ने बम मिलने की पुष्टि भी की थी। बताया जाता है कि इसी रास्ते पर करीब 45 मिनट के बाद आडवाणी का काफिला होकर गुजरने वाला था।

गौरतलब है कि आडवाणी की रथयात्री 11 अक्टूबर से शुरू हुई है। आडवाणी की इस यात्रा का मकसद लोगों को भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक करके भाजपा के पक्ष में जनमत हासिल करना है। राजनीतिक पुरोधाओं के मुताबिक आडवाणी की आखिरी सियासी दांव हैं।

Comments
English summary
A man has been detained here for allegedly planning an attack on LK Advani during the Bharatiya Janata Party (BJP) leader's Jan Chetna Yatra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X