क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ, कानपुर, भोपाल, पटना में भी मेट्रो ट्रेन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Metro Train
नई दिल्‍ली। अब वो दिन दूर नहीं है जब लखनऊ, कानपुर, भोपाल, पटना, नागपुर, आदि शहरों में रहने वाले लोग भी रोजाना सरकारी बसों की जगह मेट्रो ट्रेन से सफर करेंगे। जी हां केंद्र सरकार ने अब देश के उन सभी टू-टियर शहरों में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की अनु‍मति दे दी है, जहां की आबादी 20 लाख से ज्‍यादा है। इन शहरों में सबसे पहले जहां से मेट्रो रेल का काम शुरू होगा उनमें लखनऊ, कानपुर, भोपाल, पटना, नागपुर, कोजीकोड, कोच्चि, कोयंबटूर, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, सूरत और इंदौर शामिल हैं। केंद्र ने यह फैसला दिल्‍ली मेट्रो की सफलता के बाद लिया है।

दिल्‍ली, कोलकाता के बाद बैंगलोर में मेट्रो की सेवाएं खूब सफल हो रही हैं। करोड़ों का टर्न ओवर और आम लोगों को आने-जाने की सुविधाओं को देखते हुए केंद्र ने इसे विस्‍तार देने की योजना बनायी है। इस योजना के अंतर्गत मेट्रो का काम सबसे पहले जयपुर से शुरू होगा। यहां पहले फेज़ में 1,250 करोड़ रुपए की लागत आयेगी, जबकि दूसरे फेज़ में 7,700 करोड़ रुपए लगेंगे। इसके बाद कोच्चि में 25 किलोमीटर के दायरे में लोकल ट्रेन चलेगी, जिसमें करीब 4,700 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।

लुधियाना, पुणे, लखनऊ और अहमदाबाद के मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ही तैयार किये हैं। वहीं इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के लिए परियोजना तैयार की जा रही है। नागपुर, पटना, कानपुर, कोयंबटूर, सूरत और कोजीकोड में मेट्रो के लिए केंद्र तभी अनुमति देगा, जब राज्‍य सरकारें अपनी परियोजना के साथ आगे आयेंगी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ का कहना है कि 2011 की जनगणना के मुताबिक 20 लाख से ऊपर की आबादी के 19 शहर हैं, जिनमें से पचास प्रतिशत शहरों में परियोजना शुरू करने में खास दिक्‍कतें नहीं आयेंगी, लेकिन बाकी के पचास प्रतिशत के लिए राज्‍य सरकारों के सहयोग की आवश्‍यकता होगी।

Comments
English summary
The Union urban development ministry has decided to consider the proposal for Metro Rail in Tier II cities like Lucknow, Kanpur, Patna, Jaipur, Ahmedabad, Pune, Surat, Indore, Nagpur, Kochi, Coimbatore, Kozhikode. UD minister Kamalnath announced on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X