क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाथी पर सवार मायावती की फिजूल खर्ची 66 करोड़

Google Oneindia News

mayawati kansiram
बैंगलोर (प्रदीप शुक्‍ल 'स्‍वतंत्र')। इलाहाबाद के फूलपुर में राहुल गांधी ने उत्‍तर प्रदेश के युवाओं के लिए अपमानजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए राज्‍य में बेरोजगारी पर सवाल खड़े कर दिये। उनका कहने का ढंग भले गलत था, लेकिन बात 100 फीसदी सही थी, अगर यूपी में ही रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे तो लोग नौकरी के लिए मुंबई-बैंगलोर क्‍यों जाएंगे। रोजगार के लिए कंपनियों की जरूरत होती है और यहां कंपनियां आयें भी तो क्‍यों, जब मुख्‍यमंत्री रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की जगह मूर्तियों पर पैसा बहा रही हैं।

इस मुद्दे पर बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है। लखनऊ की परियोजना ही काफी है। यदि आप लेखाकार की रिपोर्ट देखेंगे तो यह देखकर दंग रह जाएंगे कि किस तरह मायावती ने पैसे की बर्बादी की है। नियंत्रण और लेखाकार विभाग ने विधानसभा को अपनी रिपोर्ट पेश कर बताया है कि माया सरकार ने 66 करोड़ रूपये जरूरत से अधिक खर्च किया है। भीम राव अंबेडकर पार्क पर 366.82 करोड़ खर्च किये गये, काशी राम स्‍मारक पर 514.4 करोड़ रूपयें खर्च किये गये और कुल बजट 881.22 करोड़ रूपयें था। 31 दिसंबर 2009 को ये खर्च 2451.93 करोड़ तक पहुंच गया।

यही नहीं 2007 से 2009 के बीच 2261.93 करोड़ जारी हुआ। दोनों परियोजनाओं के लिए मिर्जापुर के चुनार से पत्‍थर राजस्‍थान के बायाना ले जाया गया। कारीगरी के बाद लखनऊ लाया गया अगर चुनार में ही तराशा जाता तो 15.6 करोड़ की बचत होती। राजकीय निर्माण निगम ने भी कई काम ऊंची कीमत पर करवाये गये। ठेकों में संशोधन कर 22 करोड़ अतिरिक्‍त खर्च किये गये। जरा सोचिए 15 करोड़ में पत्‍थर राजस्‍थान से मंगवाया गया और फिर वापस भेज दिये गये।

लेखाकार नियंत्रण की यह रिपोर्ट जनता तक पहुंच भी जाए तो भी शायद कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्‍योंकि यूपी की जनता को अपने शहर में शानदार पार्क व चौराहों पर मूर्तियां दिखाई दे रही है, उसके पीछे पैसे की बर्बादी नहीं। खैर यह बात पक्‍की है, कि अगर मायावती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई, तो उनका वोटबैंक जरूर कमजोर पड़ सकता है।

English summary
According to a latest audit report Uttar Pradesh chief minister Mayawati has wasted Rs. 66 crores on various projects in the states for establishment of Parks and statues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X