मप्र में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल

सेंटल जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन (सीजेडीए) की समन्वयक समिति के संगठक मनोज कुमार गुप्ता ने यहां भाषा को बताया कि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के सरकारी मेडिकल महाविद्यालयों से सम्बद्ध अस्पतालों के करीब 700 जूनियर डाक्टर आज से बेमियादी हड़ताल पर हैं। गुप्ता ने कहा कि भोपाल और रीवा के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डाक्टर कल 15 नवंबर से बेमियादी हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर डाक्टरों की प्रमुख मांगों में उनके मानदेय में इजाफा और प्रदेश में मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना शामिल हैं।
गुप्ता ने कहा कि हम इन मांगों को लेकर पिछले 14 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन इस सिलसिले में प्रदेश सरकार का रवैया तानाशाहीपूर्ण है। वह आश्वासनों का झुनझुना थमाकर हमें बेवकूफ बनाती रही है। उन्होंने बताया कि इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में करीब 300 जूनियर डाक्टर हड़ताल पर हैं। प्रदेश के बड़े़ सरकारी अस्पतालों में गिना जाने वाला एमवायएच महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज से जुड़ा है।