क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली में ब्लैक यूरो के नाम पर ठगी, 2 अफ्रीकी गिरफ्तार

Google Oneindia News

Arrested
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली तो ठगों का मुख्य केंद्र बनता जा रहा है। ठग दिल्ली वालों को सबसे आसान निशाना समझते है। ठग करनेवाले बस अपने को अपडेट करते रहते हैं। इस बार ब्लैक डॉलर के बाद ब्लैक यूरो से ठगी का मामला आया है। पुलिस ने ब्लैक यूरो के नाम पर ठगी करने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश कर अफ्रीकी देश चाड का रहनेवाला मो. हसन और कैमरुन के रहनेवाले निग्वेम साइरेक को रोहिणी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। निग्वेम साइरेक फुटबाल खिलाड़ी है। देहरादून के एक क्लब की ओर से खेलता है। इन्होंने भिवानी (हरियाणा) निवासी जयप्रकाश से तीन लाख ठग लिए थे। दोनों के कब्जे से एक डिजिटल सेफ बरामद की गई है। इसमें फर्जी यूरो और यूरो के साइज के कोरे कागज बरामद किए गए हैं।

जयप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो विदेशियों ने 40 लाख देने की एवज में दस मिलियन यूरो देने के नाम पर उससे तीन लाख ठग लिए हैं। इसकी मुलाकात हॉकी मैच देखने के दौरान अंबेडकर स्टेडियम के पास हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। मो. हसन टूरिस्ट वीजा पर जून में भारत आया था और फर्जी मेडिकल कागजों के आधार पर वीजा बढ़वा लिया था। साइरेक नेपाल होकर टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। साइरेक की मुलाकात हसन से आईआईटी, दिल्ली में फुटबाल ग्राउंड पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने ठगने की ठानी।

जयप्रकाश से दोनों अंबेडकर स्टेडियम के पास मिले। 20 अक्तूबर को पहाड़गंज के एक होटल में हुई मीटिंग में इन्होंने कहा कि वह काफी संख्या में यूरो करेंसी लाए हैं। यूरो को भारतीय करेंसी में बदलकर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। ४० लाख देने पर दोनों ने जयप्रकाश को एक करोड़ यूरो देने की बात कही। यूरो को काले पाउडर से ब्लैक किया हुआ है। केमिकल से धोने पर काला पाउडर हट जाता है। होटल में उन्होंने जयप्रकाश को यूरो के बंडल से कुछ यूरो निकालकर देने को कहा। उन्होंने बाल्टी में केमिकल डालकर धोया तो यूरो सही निकले, मगर इन लोगों जालसाजी की।

ब्‍लैक यूरो को उन्होंने बाल्टी में रहने दिया जबकि असली 250 यूरो निकालकर जयप्रकाश को दे दिया। इन्होंने जयप्रकाश को इन यूरो को मनी एक्सचेंजर के यहां कैश करवाने को कहा। इन यूरो से जयप्रकाश को करीब 17 हजार रुपये मिले। इससे जयप्रकाश का दोनों पर भरोसा हो गया। इसके बाद दोनों ने जयप्रकाश को चाणक्यपुरी में बुलाया और केमिकल खरीदने के नाम पर तीन लाख ले लिए। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है तो वे पुलिस की शरण में पहुंच गए।

Comments
English summary
The crime branch has busted a black euro racket operated from the city by two foreign nationals who have been arrested The police said the accused have been identified as Mohd Hassan, 34, a national of the Republic of Chad, and Ngwem Cyriac, 29, a soccer player with a Dehradun club, who hails from Cameroon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X