क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी घोटला: कैग प्रमुख मुरली मनोहर जोशी की भूमिका पर सवाल

Google Oneindia News

2G Scam: CAG chief Murli Manohar Joshi under pressure
दिल्ली (ब्यूरो)। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए नुकसान के आंकड़ों पर कैग प्रमुख विनोद राय आज सच का सामना करेंगे। जेपीसी के सामने पेश होने जा रहे विनोद राय ने जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको से अनुरोध किया है कि उनसे अलग आंकड़ा देने वाले पूर्व डीजी आरपी सिंह को भी उस वक्त मौजूद रहने को कहें जब उनसे पूछताछ हो रही हो। गौरतलब है कि आरपी सिंह सोमवार को जेपीसी के सामने पेश हुए थे और उस समय भी उन्होंने इस बात को दोहराया था कि 2जी स्पेक्ट्रम में 1.76 लाख करोड़ नहीं बल्कि ढाई हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ दिनों पहले हुए लोक लेखा समिति की बैठक में विनोद राय और आरपी सिंह को लेकर उभरा था, संभव है कि आज भी जेपीसी की बैठक में दिखे तो इस पर आश्चर्य नहीं जताया जा सकता। कैग के पूर्व डीजी आरपी सिंह ने एक आंकड़ा दिया था कि 2जी के आवंटन के कारण लगभग 2645 करोड़ रुपये का ही नुकसान हुआ था। सरकारी पक्ष सिंह के आंकड़ों के पीछे कैग पर सवाल उठाकर खुद को बचाने की कोशिश में है। विपक्ष इस नुकसान को बड़ा बताकर सरकारी पक्ष को घेरना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक, जेपीसी की बैठक के दौरान भाजपा सांसद जसवंत सिंह के यह पूछे जाने पर कि आपने रिपोर्ट पर दस्तखत किए है, सिंह ने कहा, हां उन्होंने रिपोर्ट पर दस्तखत किए हैं, लेकिन वह अन्य आडिटरों द्वारा उपलब्ध कराए गए तथ्यों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

समिति के सदस्यों ने उनसे फील्ड आडिट टीम के आकलन के संबंध में भी सवाल किए। संयुक्त संसदीय समिति में सदस्य के रूप में शामिल एक संप्रग सदस्य के मुताबिक, सिंह ने समिति को बताया कि चूंकि ट्राई ने स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्णय नहीं किया और केंद्रीय कैबिनेट ने भी इसी तर्ज पर निर्णय किया, नुकसान का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सका। आज विनोद राय पेश होने वाले हैं। वह पुराने आंकड़े को सही मानते हैं जिसके अनुसार 1.76 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था। लिहाजा वह चाहते हैं कि उनसे सवाल-जवाब हो तो आरपी सिंह भी मौजूद रहें, ताकि वह अपने तर्को से उन्हें गलत साबित कर सकें। अगर चाको ने उनका आग्रह मान लिया तो बैठक में गर्मी बढ़ सकती है।

Comments
English summary
Vinod Rai is expected to explain to the panel how the auditor arrived at a presumptive loss figure of Rs 1.76 lakh crore and to counter the figure floated by his former auditor RP Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X