क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आडवाणी की रथयात्रा को मिली हिसार में जगह

Google Oneindia News

Lal Kirshan Advani
हिसार । हरियाणा में 12 नवंबर को आगमन करने वाली भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना रथ यात्रा के स्वागत समारोह के लिए प्रशासन ने आखिरकार भाजपा को अनुमति दे ही दी। यह अलग बात है कि यह अनुमति 14 शर्तों के साथ दी गई है। अब पुराना राजकीय कालेज मैदान में स्वागत समारोह होगा और लाउड स्पीकर का इस्तेमाल भी होगा।

यह वही मैदान है जहां हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस, इनेलो व हजकां-भाजपा गठंबधन की रैली आयोजित की गई थी। वहीं इस मैदान के ठीक सामने अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने भी जनसभा की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 12 नवंबर को आडवाणी की रथ यात्रा को लेकर झंडे और बैनर लगाने का काम शुरू कर दिया है।

जनसभा के लिए अनुमति न मिलने से गुस्साए भाजपा महामंत्री वीरकुमार यादव, जिलाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण लाल रिणवां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि सैनी सहित कई नेता हुडा कार्यालय पहुंचे और एसडीएम अमरदीप जैन से उनकी बहस हुई। नियमों को लेकर चर्चा भी चली। एसडीएम ने पहले तो चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कहा कि जब तक चुनाव अधिकारी से अनुमति नहीं आती, वह कुछ नहीं कर सकते।

फिर उन्होंने उपायुक्त से बात की और जनसभा के लिए सशर्त अनुमति दे दी। इन शर्तों में शांति बनाए रखना, आचार संहिता की पालना करना, समारोह पर चार प्रवेश द्वार रखना आदि शामिल है। भाजपा महामंत्री वीर कुमार यादव और जिलाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्ण लाल रिणवां ने कहा कि हिसार में केवल रथयात्रा का स्वागत होना है। न कोई जनसभा है और न कोई रैली। प्रशासन का यह बर्ताव समझ से बाहर था। उधर, प्रशासन ने सभा की वीडियोग्राफी करवाने का भी फैसला लिया है।

Comments
English summary
Finally, Lal Kirshan Advani found place in Hisar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X