क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश के हरदोई में उतरी उडऩ तस्तरी!

Google Oneindia News

UFO lands in Hardoi district of Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक गांव में इस समय रितिक रौशन फिल्‍म 'कोई मिल गया' के कसौली जिले जैसा माहौल है। यहां रातों-रात खेत में एक बड़ा सा गढ्ढा बन गया, जिससे गांव भर में अफरा तफरी का माहौल है। यह गढ्ढा करीब दस फुट गहरा एवं गोलाकार है, जिसे देखने के लिए दूर-दर से लोग आ रहे हैं।

प्रदेश में हरदोई के गांव एकघरा पुरावा के एक खेत में दस फुट चौड़ा गोलाकार गड्ढा बन गया है। गांव वालों के मुताबिक गांव से कुछ दूर एक सूखे खेत में करीब दस फुट व्यास का गहरा अचानक बन गया। इस गड्ढे में अपने आप पानी भर गया, जिससे खेत में खड़े धान समेत पूरी जमीन धस गयी। गांव के लोगों को तब चला जब लोग खेत पर पहुंचे।

लोग इस बात को लेकर काफी परेशान हुए कि एक रात पहले खेत में कोई गड्ढा ही नहीं था लेकिन जब अगले दिन सबेरे लोग जगे तो इलाके में एक बड़ा सा गड्ढा बना हुआ था जिसमें ढेर सा पानी था। यह गड्ढा कहां से आया और पानी कैसे भर गया, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। वहीं इस गड्ढे से कुछ दूर रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में बहुत तेज आवाज सुनी, लेकिन दिखा कुछ भी नहीं।

गांव वालों की माने तो पहले तो इसमें पानी ही पानी दिख रहा था लेकिन दो दिन पहले जब लोगों ने डंडे डाल कर इस गोलाकार गड्ढे की गहराई नापने की कोशिश की तो इसमें धान की डूबी फसल तब उतराती मिली। गांव वालों के मुताबिक इस कोशिश में धान के कुछ पौधे ऊपर आ गए। सूखे खेत में बने इस गोलाकार गड्ढे के बनने के सात दिन बाद भी गांव के लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कोई इसे बाहरी ग्रह के लोगों की आने की बात कह रहा है तो किसी को यहां उडऩ तश्तरी उतरने की बात लगती है। सभी की अपनी सोच और नये-नये कयासों के कारण यह गड्ढा अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। बहरहाल जिला प्रशासन के अधिकारी गड्ढे के बारे में खोजबीन करने में जुटे हैं।

Comments
English summary
There is a news of landing of suspected UFO in a field of Ekgharapurwa village in Hardoi district of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X