क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक से निकाला गया तो बन गया ठग

Google Oneindia News

Police
दिल्ली (ब्यूरो)। तीन साल पहले आर्थिक मंदी का दौर आया था। इसका शिकार मल्टीनेशनल बैंक कर्मी राहुल कौशल भी हुआ था। खर्च घटाने के नाम पर उसकी छुट्टी कर दी गई थी। नौकरी जाने के बाद वह लोन की ठगी के धंघे में जुट गया। बैंक कर्मचारी होने के कारण उसे ठगी करने में ज्यादा महाररथ हासिल हो गई थी। तीन साल बाद वह पुलिस की गिरफ्त आया है। उसे खुद याद नहीं कि वह कितने को चूना लगा चुका है। फिर भी उसका मानना है कि करीब 60 लोगों उसके शिकार बने हैं।

फतेहपुर बेरी पुलिस ने हर्ष विहार से राहुल को गिरफ्तार कर दो मोबाइल, चार सिम, पांच एटीएम कार्ड, बैंक से चुराए गए डाटा और बैंक पासबुक बरामद किया है। उसे बैंक की योजनाओं के बारे में खासी जानकारी थी, इसलिए उसने लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी शुरू कर दी। राहुल कौशल (27) है। वह मूलरूप से दरभंगा, बिहार का रहने वाला है। यहां वह हर्ष विहार के एक ब्लाक, गली नंबर 20 में वह परिवार के साथ रहता है। तीन नवंबर को शिवदत्त शर्मा ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मी बताकर फोन किया।

उसने एक लाख पर्सनल लोन दिलवाने की बात कही। अगले दिन उसके पास राहुल कौशल नामक युवक आया। पहचान पत्र और बातचीत के लहजे के बाद शिवदत्त ने उसे 4300 का चेक, चार हजार का चेक, एक खाली चेक और एक हजार रुपये नगद सौंप दिया। इसके बाद राहुल भूमिगत हो गया और उसका फोन नंबर भी बंद हो गया। शिवदत्त ने अकाउंट चेक किया तो पता चला कि उसमें से 4300 रुपये निकाले जा चुके हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए राहुल ने बताया कि वह एक नामी बैंक के लोन सेक्शन में कार्यरत था। मंदी की दौर में उसे निकाल दिया गया। इसके बाद उसने लोगों से ठगी शुरू कर दी।

Comments
English summary
A MNC bank employee, who lost his job during the recession, was arrested for allegedly cheating at least 60 people by promising them easy bank loans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X