क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा का 25वां राज्य खेल समारोह शुरू

Google Oneindia News

Bhupinder Singh Hooda
गुडग़ांव। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के सुरक्षित भविष्य के लिए सरकारी विभागों तथा बोर्ड और निगमों में नौकरियां देने की नीति बनाई गई है। शिक्षा संस्थाओं और सरकारी सेवाओं में खिलाडिय़ों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा कि हमारा नारा है 'पदक लाओ, पद पाओ'। पिछले साढ़े 6 वर्षों के दौरान 398 खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर नौकरियां दी गई हैं। हुडडा गुडग़ांव के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हरियाणा के 25वें राज्य खेल समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि खिलाडिय़ो को हार-जीत की परवाह किये बिना खेल भावना से अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए।

20 से 23 अक्तूबर तक आयोजित किये जा रहे इस खेल समारोह में 31 स्पर्धाओं में 26 टीमें और 5410 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 2837 पुरूष खिलाड़ी और 2573 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा 487 टीम अधिकारी और 625 तकनीकी अधिकारी भी खेल समारोह में भागीदारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 10 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा।

इसी प्रकार नेहरू स्टेडियम में 9 खेलों का, गऊशाला मैदान में तीन खेलों का, सैक्टर 29 के जिमखाना क्लब में दो खेलों का, सीआरपीएफ कादरपुर कैप में दो खेलों का और सेक्टर 15, भौंड़सी के राजकीय वरिष्ठ माध्यम विद्यालय, हैरिटेज पब्लिक स्कूल, एंबीऐन्स मॉल व फरीदाबाद के स्पोर्ट्स क पलैक्स में एक-एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। हुडडा ने कहा कि हरियाणा में आज एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है।

खिलाडिय़ों की मेहनत, सरकार की उदार खेल नीति, अच्छी खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण के अच्छे नतीजे सामने आये हैं। आज हरियाणा एक खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अलग-अलग खेलों की 12 अकादमियां स्थापित की जा चुकी हैं। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए गांव, ब्लाक और जिला मुख्यालय स्तर पर खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर स्वीकृत 195 राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में से 138 स्टेडियम बनाए जा चुके हैं।

Comments
English summary
As many as 5,400 players from 26 teams, from across the state are participating in 31 events. The 25th Haryana State Games began in Gurgaon on Thursday. The four-day event was inaugurated by chief minister Bhupinder Singh Hooda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X