क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिश्नोई की जीत से खुश भाजपा येदियुरप्पा पर मौन क्यों?

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

BJP
बैंगलुरू। दो दिन पहले की बात है जब दक्षिण भारत में पहली बार कमल का फूल खिलाने वाले कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा को जेल हुई थी, उसके बाद से पूरे भाजपा खेमे को जैसे कोई सांप सूंघ गया था, उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या कहे या ना कहे, क्योंकि देश को भ्रष्टाचार मु्क्त बनाने का दावा करने वाली भाजपा के खुद के दामन पर भ्रष्टाचार के छींटें पड़ गये थे, जिसे वो कैसे धोये उसे समझ में नहीं आ रहा था।

वहीं दूसरी ओर भारी-भरकम रथ पर सवार होकर अपने जीवन का आखिरी सियासी दांव खेलने निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी पर पत्रकारों को पैसे देने का आरोप लगा, जिससे बचने के लिए उन्होंने पत्रकार सम्मेलन ही बंद कर दिया है। ताज्जुब ये होता है कि जो पार्टी खुद देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का राग अलाप रही है, उसी पार्टी के सदस्यों पर जब ये कलंक लगा तो वो शांत हो गयी।

लेकिन आज दो दिन बाद हिसार उपचुनाव के नतीजे क्या आये बीजेपी का कोई भी नेता कांग्रेस के खिलाफ आग उगलने से बाज नहीं आ रहा है। भगवा रंग में रंगा हर नेता ये ही कह रहा है कि अब कांग्रेस को सत्ताविहिन होने से कोई नहीं रोक सकता। देश की जनता उसके भ्रष्टाचार के बोझ तले दब चुकी है। उसे अपना फैसला लगभग सुना दिया है। अब कोई उनसे ये पूछे कि जनता ने अगर कांग्रेस का साथ छोड़ा है, तो उनका साथ कहां दिया है?

हिसार की जीत में बिश्नोई और भजन लाल की भी मेहनत है, जिसका फायदा जरूर बीजेपी को मिला है। उसे इस बात का एहसास था तभी तो उसने चोटाला का दामन छोड़ कर बिश्नोई का साथ दिया था। लेकिन देश की जनता भाजपा को भ्रष्टाचार मुक्त मानती है इसे कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन राजनीति के मंच लोगों को चिल्लाने की आदत होती है, उनके मुंह तो चलते है लेकिन उन्हें किसी की आवाज नहीं सुनायी देती, खासकर वो आवाज जो उनकी बुराई करते हैं।

खैर देखना दिलचस्प होगा कि बिश्नोई की जीत, येदियुरप्पा के गम को भूलाने में भाजपा की मदद करती है कि नहीं, क्योंकि जनता किसका साथ, किस मुद्दे पर देगी इसे कह पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

English summary
Bjp is very happy on Hisar result. Finally the result of Hisar by-poll comes out and result was as expected. Congress faces big defeat because of Anna effect. Kuldeep Bishnoi won Hisar by-poll by 6323 votes. Congress was on third position. But Silent on B S Yeddyurappa, why?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X