क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिसार में अन्‍ना इफेक्‍ट- कुलदीप बिश्‍नोई जीत के बेहद करीब

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Kuldeep Bishnoi
हिसार । हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर आखिरकार टीम अन्‍ना का इफेक्‍ट रंग ले ही आया। जनता ने कांग्रेस को इनकार कहते हुए भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा जनहित कांग्रेस के गठबंधन के प्रत्‍याशी कुलदीप बिश्‍नोई को विजय के रथ पर लाकर बिठा दिया। कुलदीप की जीत तो लगभग तय है, लेकिन अगर प्रत्‍याशियों और लोगों की मानें तो यहां महज पचास प्रतिशत ही अन्‍ना का जादू चला है।

<strong>देखें- हिसार उपचुनाव की मतगणना के लाइव अपडेट </strong>देखें- हिसार उपचुनाव की मतगणना के लाइव अपडेट

कुलदीप बिश्‍नोई सुबह 11:20 बजे तक के रुझानों में कुलदीप बिश्‍नोई 2,53,041 वोटों के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं। वहीं इंडियन नेशनल लोक दल के अजय चौटाला 2,14,643 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और कांग्रेस के जय प्रकाश 94,799 वोट के साथ तीसरे स्‍थान यानी हार के बेहद करीब हैं।

मतगणना के ठीक पहले तक यह कयास लगाये जा रहे थे कि टीम अन्‍ना द्वारा किये गये कांग्रेस के खिलाफ प्रचार के कारण कांग्रेस इस सीट पर जीत नहीं पायेगी। खैर वैसा ही हुआ। कांग्रेस प्रत्‍याशी जयप्रकाश सबसे पीछे हैं और उनकी जीतने की उम्‍मीदें खत्‍म हो चुकी हैं। क्‍या यह टीम अन्‍ना का ही इफेक्‍ट है, इस बात पर जनता और कुलदीप की अलग-अलग राय है।

कुलदीप बिश्‍नोई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर वो जीतते हैं तो वो टीम अन्‍ना की देन नहीं बल्कि जनता का वो विश्‍वास है, जो उन्‍होंने खुद हांसिल किया है। उनका कहना है कि टीम अन्‍ना के कारण भाजपा-हजका गठबंधन को जीत नहीं, बल्कि कांग्रेस को हार मिली है। वहीं जयप्रकाश का कहना है कि उन्‍हें नहीं लगता कि टीम अन्‍ना के अभियान की वजह से कांग्रेस के वोट प्रभावित हुए हैं, बल्कि लोग यहां जातिवादी राजनीति पर ज्‍यादा विश्‍वास करते हैं।

जनता की बात करें तो हिसार के अनाज मंडी इलाके के निवासी अभितेंद्र सिंह ने वनइंडिया से बातचीत में कहा कि हांसी से कुलदीप की जीत तो पक्‍की थी। रही बात बाकी के इलाकों की तो हिसार में जातिवाद की वजह से काफी वोट गिरते हैं। इसी का लाभ कुलदीप को मिला है। वहीं विद्युतनगर निवासी व सरकारी कर्मचारी आनंद कुमार का कहना है कि अजय चौटाला भी जीत सकते हैं, क्‍योंकि टीम अन्‍ना के अभियान का असर सिर्फ कांग्रेस पर पड़ा है।

अब आप बताइये कि कुलदीप अपने दम पर जीतेंगे या अन्‍ना की वजह से। अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें।

Comments
English summary
Haryana Janhit Congress-BJP alliance candidate Kuldeep Bishnoi is very much close to win in Hisar Bypolls. According to people and candidates in Haryana this is only 50 per cent effect of Team Anna.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X