क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटल के बाद सुषमा स्‍वराज से घबराए आडवाणी

Google Oneindia News

L.K. Advani
भोपाल। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की देश व्‍यापी रथ यात्रा मध्‍य प्रदेश पहुंच चुकी है। रविवार को आडवाणी ने टीटी नगर दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय में उन्‍हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शैली और असाधारण क्षमता के कारण कांपलेक्‍स हुआ था और आज उन्‍हें लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से हो गया है। आडवाणी ने जब यह टिप्‍पणी की तो उस समय उनके साथ सुषमा स्वराज उनके साथ मंच पर ही मौजूद थी। श्रीमति स्‍वराज के अलावा मंच पर महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता मौजूद थे।

आडवाणी ने अपनी जनसभा में वाजपेयी को खू‍ब याद किया। आडवाणी ने कहा कि उनकी पिछली पांच यात्राओं और जन चेतना यात्रा में सबसे बड़ा अंतर यह है कि अब वाजपेयी वैसा सहयोग नहीं कर सकते हैं, जैसा उन्होंने पिछली पांच यात्राओं में किया था। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए कष्टकारक है। यात्रा शुरू करने की पूर्व संध्या पर वह वाजपेयी से उनके निवास पर मिलने गए और उनसे यात्रा शुरू करने के लिए आशीर्वाद मांगा था।

इससे वाजपेयी के चेहरे पर एक विशेष चमक आ गयी थी। आडवाणी ने अपने लगभग आधा घंटे के भाषण के दौरान कुछ अंतराल के बाद फिर से वाजपेयी के नाम का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने उनके साथ वर्षों एक साथ काम किया। उनमें भाषण की विशेष शैली और असाधारण क्षमता थी। इस बात से उनमें काम्पलेक्स विकसित हो गया था। आडवाणी ने श्रीमती स्वराज की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि अब उन्हें इनसे काम्पलेक्स हो गया है। इसके पहले अपने भाषण में श्रीमती स्वराज ने आडवाणी की काफी प्रशंसा की थी।

Comments
English summary
Bharatiya Janata Party's Madhya Pradesh unit welcome L.K. Advani as he reaches Bhopal during his ongoing Jan Chetna Yatra against corruption and black money on Sunday. Addressing to people Advani said, I feel complex with Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X