क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैग पर संजय निरुपम ने ही दाग दिए सवाल

Google Oneindia News

Sanjay Nirupam questions CAG report on 2G spectrum
दिल्ली (ब्यूरो)। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमलावर विपक्ष को साध न पाने की स्थिति में कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम अब सरकार के ही एक अंग भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) के साख पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि संजय निरुपम ने 2जी स्पेक्ट्रम में आर्थिक क्षति को लेकर कैग के अंदर की अलग-अलग रिपोर्ट का हवाला देकर कैग को लोकलेखा समिति के सामने पूछताछ के लिए बुलाने की मांग की है, हालांकि पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कैग के मुखिया विनोद राय को बुलाकर पूछताछ की जाएगी कि नहीं पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर अलग से विचार होगा और उस वक्त कैग को भी अपनी सफाई के लिए बुलाया जा सकता है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएसी की एक बैठक में कांग्रेस व कुछ दूसरे दलों के सदस्यों ने मिलकर 2जी की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था जिसमें तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम समेत प्रधानमंत्री कार्यालय पर भी उंगली उठाई गई थी। उस रिपोर्ट को तकनीकी कारणों से लोकसभा अध्यक्ष ने भी वापस लौटा दिया था। सोमवार को निरुपम ने उस मुद्दे को जोरदार तरीके से फिर उठाया। हालांकि उन्हें कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिल सका।

गौरतलब है कि 2जी मामले में कैग के ही एक अफसर आरपी सिंह ने 1.76 लाख करोड़ के बदले 2645 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही थी। निरुपम ने मांग की है कि कैग को समिति के सामने बुलाया जाए और उसकी जांच के तरीके के बाबत सवाल पूछे जाने चाहिए।

उधर, भाजपा ने पीएसी से दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को पूछताछ के लिए बुलाने की मांग की है। भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि सिब्बल ने 2जी स्पेक्ट्रम में जीरो लॉस की बात कही थी। उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके आकलन का आधार क्या था। बैठक के दौरान कांग्रेस के कुछ दूसरे सदस्य जगदंबिका पाल, गिरिजा व्यास व संदीप दीक्षित भी निरुपम के साथ खड़े नजर आए।

Comments
English summary
The Congress party which earlier rejected the Parliamentary Accounts Committee (PAC) report on 2G Spectrum has once again enlivened the issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X