क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एप्‍पल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स का निधन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Steve Jobs
कपरटीनो (अमेरिका)। आईपॉड और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्‍पल ने बुधवार को आईओएस-5 सॉफ्टवेयर वाले आईफोन को लॉन्‍च किया। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि आईफोन के बड़े कार्यक्रम में स्‍टीव जॉब्‍स मौजूद नहीं थे। सुबह बताया गया कि उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है, लेकिन शाम तक खबर आ गई कि एप्‍पल के संस्‍थापक अब इस दुनिया में नहीं रहे।

अमेरिका के कैलीफोनिर्या के पालो अल्‍टो में बुधवार को स्‍टीव जॉब्‍स का निधन हो गया। सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे जॉब्‍स ने अगस्त में कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से नये सीईओ टिम कुक के हाथ में कंपनी की बागडोर है। गैजेट की दुनिया में शानदार मोबाइल फोन और आईपॉड लाने वाले स्‍टीव जॉब्‍स पहले भी गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके थे।

2004 में पता चला कि उन्‍हें पैंक्रियाटिक कैंसर है। सर्जरी के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें ठीक कर दिया। इसके बाद लीवर संबंधी बीमारियों के कारण 2009 में उन्‍होंने लीवर ट्रांसप्‍लांट करवाया। इसके बाद गत जुलाई माह से फिर उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ा, जिस वजह से अगस्‍त में उन्‍होंने सीईओ पद से इस्‍तीफा दे दिया।

स्‍टीव जॉब्‍स ने अपने एक स्‍कूली मित्र के साथ सिलिकॉन वैली गैराज में 1976 में एप्‍पल कंपनी की शुरूआत की थी। दस साल के अंदर कंपनी का दुनिया में नाम हो गया। स्‍टीव जॉब्‍स ने 2000 के दशक में एक के बाद एक लगातार धमाकेदार गैजेट व घडि़यां पेश कीं, जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी। बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके आगे पानी भरने जैसी दिखीं।

2001 में एप्‍पल ने आईपॉड लॉन्‍च किया, जिसे लेकर आप अपनी जेब में एक हजार गाने रख सकते हैं। आईपॉड को दुनिया भर के युवाओं ने बहुत पसंद किया। इसके बाद 2007 में टच स्‍क्रीन आईफोन देख दुनिया की आंखें खुली की खुली रह गईं। फिर क्‍या था दुनिया भर में एप्‍पल के स्‍टोर खुले और एक के बाद एक आईफोन बाजार में आये और आते गये।

यही नही आईफोन एप्‍लीकेशन के साथ कंपनी ने तमाम गेम और सोशल नेटवर्किंग को मोबाइल पर लाने का काम किया। इसके बाद आईपैड, टैबलेट और टच कंप्‍यूटर आदि देख पूरी दुनिया ने जॉब्‍स का लोहा माना।

Comments
English summary
Apple co-founder and former CEO Steve Jobs died on Wednesday. He was 56 years old. He had been battling cancer and other health issues for several years and had a rare form of pancreatic cancer. Apple announced his death late on Wednesday night without giving a specific cause.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X