क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली: बीटेक के तीन छात्र झील में डूबे

Google Oneindia News

Delhi: Three students drown in lake
दिल्ली (ब्यूरो)। फरीदाबाद के खोरी जमालपुर गांव के पहाड़ी क्षेत्र में खनन होने से बनी कृत्रिम झील में बीएस अनंगपुरिया इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष के तीन छात्र डूब गए। झील किनारे तीनों छात्रों के कपड़े और जूते मिले हैं। पुलिस ने क फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर उन्हें खोजने के लिए अभियान चलाया, लेकिन छात्रों का कुछ पता नहीं चल सका। आज नेवी के गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जाएगी।

बुधवार शाम करीब 5 बजे खोरी जमालपुर गांव के एक व्यक्ति ने कृत्रिम झील के पास कपड़े और जूते पड़े देखे। काफी देर तक वहां किसी की आवाजाही नहीं होते देख उसने इस बारे में गांव में जाकर बताया। बाद में इसकी सूचना धौज पुलिस चौकी को दी गई। कुछ देर बाद धौज पुलिस चौकी की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। कपड़ों से तीन छात्रों के आई कार्ड मिलने पर धौज पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुला लिया। कुछ देर बाद सेक्टर-55 थाना एसएचओ हेमंत कुमार और एसीपी मुजेसर विनोद कौशिक मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन को इस बारे में सूचना दे दी। सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया। सेक्टर-55 थाने के एसएचओ ने बताया कि झील किनारे मिले कपड़ों में बीएस अनंगपुरिया कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र एसजीएम नगर निवासी दीपक रावत, सेक्टर-तीन निवासी अभय और दिल्ली द्वारका निवासी विशाल यादव के पहचान पत्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को नेवी के गोताखोरों को बुलाया जाएगा। रात 10 बजे छात्रों को खोजने का अभियान बंद कर दिया गया, क्योंकि अंधेरे की वजह से परेशानी आ रही थी। तीनों छात्रों के घर इस बारे में सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि शव मिलने पर ही मौत की पुष्टि की जा सकती है।

उधर गाजियाबाद के गंगाजल टी-प्वाइंट के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर निवासी अरुण सिंह का बेटा विमल बाईपास स्थित इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक का छात्र है। बुधवार को वह और उसका दोस्त नितिन वैशाली से दादरी बाइक पर लौट रहे थे। जैसे ही वे गंगाजल टी-प्वाइंट के पास पहुंचे, दिल्ली की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। छात्रों को विजयनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक विमल की हड्डियां कई जगह से टूट गईं। नितिन के सिर और छाती में गंभीर चोट आई है। वारदात के 12 घंटा बाद भी दोनों बेहोशी हालत में हैं। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। क्षतिग्रस्त बाइक परिजनों को सौंप अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Comments
English summary
Three students of BS Anangpuria Engineering College drown in artificial lake created by mining in the mountainous area of the Khori Jamalpur village in faridabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X