क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मारुति सुजूकी श्रमिक विवाद समझौते की ओर

Google Oneindia News

Maruti
गुडग़ांव। मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर प्लांट में 26 दिनों से चल रहे श्रमिक विवाद समझौते की दिशा की ओर बढ़ रहा है। बीते चार दिनों से बातचीत के लिए डीसी पीसी मीणा के बुलावे का इंतजार कर रहे श्रमिकों ने शुक्रवार को करवट बदल ली। संघर्षरत श्रमिकों ने डीसी की बैठक में नहीं पहुंचे जबकि प्रबंधन से समझौता कराने की पूरी जिम्मेवारी अब गुडग़ांव प्लांट के मारुति की रजिस्टर्ड मारुति उद्योग कामगार यूनियन को सौंप दी है।

यूनियन ने समझौते के लिए दो तरफा दबाव की नीति अपनानी शुरू कर दी है। प्रबंधन के साथ समझौता कराने के लिए यूनियन के प्रधान पवन कुमार और महासचिव कुलदीप कुमार ने कमर कस ली है। वे प्रबंधन से भी बातचीत कर रहे हैं, साथ ही समझौते के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए संघर्षरत श्रमिकों के साथ विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हो रहे हैं। सुजूकी पावर ट्रेन और सुजूकी स्कूटर इंडिया लिमिटेड की यूनियन के पदाधिकारी भी संघर्षरत श्रमिकों के समर्थन में इक्टठे हो गए। उन्होंने शनिवार को किसी नतीजे पर पहुंचने का विश्वास जताया। उधर, जिले के डीसी पीसी मीणा का कहना है कि जिला प्रशासन ने श्रमिकों के आग्रह पर ही बैठक बुलाई थी।

बैठक में प्रबंधन आने के लिए तैयार था, लेकिन श्रमिक प्रतिनिधियों के नहीं पहुंच से बैठक नहीं हो सकी। श्रमिक चाहेंगे तो वह शनिवार को भी बैठक बुलाने के
लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि मारुति सुजूकी के मानेसर प्लांट के कर्मचारी गुड कंडक्ट बांड पर हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है। दूसरी ओर प्रबंधन बांड पर बगैर हस्ताक्षर कराए किसी को भी काम पर रखने को तैयार नहीं है। हड़ताली श्रमिकों का कहना है कि ऐसा कंपनी प्रबंधन उन्हें बेवजह परेशान करने के लिए कर रही है।

English summary
with no solution emerging even after three weeks of protest, the workers protesting outside Maruti Suzuki India Limited's (MSIL's) factory at Manesar, close to here in Gurgaon district, on Sunday agreed to compromise on key demands.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X