क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजहर के लिए अनलकी साबित हुआ जुम्‍मा

Google Oneindia News

Azharuddin lost his son Ayazuddin on day of Jumma
हैदरबाद। भारतीय क्रिकेट टीम में कलाईयों के जादूगर के नाम से मशहूर पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन जब पिच पर उतरते थे तो विपक्षी खेमे में हड़कंप मच जाता था। उनके प्रशंसकों में एक बात मशहूर थी कि अजहर जब जुम्‍मे की दिन पिच पर पहुंचते थे तो कोई बड़ा कारनामा ही करते थे। लेकिन आज 16 सितंबर 2011 का शुक्रवार यानी जुम्‍मा उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ। उन्‍होंने अपना जवान बेटा खो दिया।

एक समय था जब जुम्‍मे के दिन अजहर मैदान पर उतरते थे तो क्रिकेट प्रेमी कहते थे कि 'आज तो जुम्‍मा है, अजहर मियां शतक मारेंगे'। कभी-कभी होता भी ऐसा ही था। अजहर के क्रिकेट करियर की बात करें तो शुकवार यानि की जुम्‍मा उनके लिये बेहद लकी दिन हुआ करता था। जुम्‍मे के दिन उन्‍होंने कई अहम पारियां खेलीं।

<strong>पढ़ें- अजहरुद्दीन ने ही ईद पर अयाजुद्दीन को दी थी वह खूनी बाइक</strong>पढ़ें- अजहरुद्दीन ने ही ईद पर अयाजुद्दीन को दी थी वह खूनी बाइक

जुम्‍मे की नमाज़ में उन्‍होंने ना जाने खुदा से क्‍या-क्‍या नहीं मांगा होगा, लेकिन उन्‍होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इसी दिन वो अपना बेटा खो देंगे। अजहर के लिये ब्‍लैक फ्राइडे बनकर साम ने आया। अजहर के करीबी और क्रिकेट के जानकारों की मानें तो जुम्‍मा वाले दिन अजहर के साथ कभी गलत नहीं हुआ मगर आज उनके जिंदगी में ऐसा सन्‍नाटा पसर गया है। अजहर को सबसे बड़ा कोफ्त इस बात का है कि इस ईद पर जो बाइक उन्‍होंने बेटे को गिफ्ट में दी थी, वही उसकी मौत का कारण बन जायेगी।

आपको बताते चलें कि बीते रविवार को अजहरुद्दीन के बेटे 19 वर्षीय अयाजुद्दीन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्‍मी हो गये थे। इस हादसे में अहजर के बहन के बेटे अजमल-उर-रहमान की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई थी। अयाजुद्दीन को हैदराबाद के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अयाजुद्दीन के सिर, पैर, पेट और सीने पर गंभीर चोंटे आईं थी। उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया था मगर वह कोमा में थे। आज सुबह लगभग 12 बजे उनकी मौत हो गई।

Comments
English summary
Mohammed Azharuddin's son Ayazuddin passed away. He was critically injured last week and admitted to ICU in Apolo Hospital of Haydrabad. It all happen on the day of Jumma which was very lucky for Azaharuddin crecket life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X