क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
चौथे दिन भी अजहरुद्दीन के बेटे की हालत बेहद नाजुक

मालूम हो कि अजहर के 19 साल के बेटे अयाजुद्दीन एयरपोर्ट से दोस्तों के साथ अपने घर बंजारा हिल्स की ओर जा रहे थे। वो अपनी स्पोर्टस बाइक पर थे और अपने दोस्तों से रेस लगाने लगे जिसके चलते उनकी बाइक फिसल गयी थी। अयाजुद्दीन के बाइक पीछे उसके बुआ का बेटा अजमल-उर-रहमान भी बैठा था जिसकी इस हादसे में मौत हो गई।
मालूम हो कि अयाजु्द्दीन भी अपने पिता अजहर की तरह क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। अयाजुद्दीन, अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन के बेटे है। नौरीन से अजीरुद्दीन को दो बेटे है। फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन से तलाक ले लिया था। सूत्रों की मानें तो डाक्टरों की एक टीम अयाजुद्दीन पर 24 घंटे नजर रखी हुई है। डाक्टरों का कहना है कि अयाजुद्दीन के सीने में गंभीर चोटें आईं है ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।