क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9/11 की दसवीं बर्सी आज, लादेन की मौत से खुश अमेरिकी

Google Oneindia News

10th anniversary of the 9/11 attacks today, American citizen Happy with Osama's death
वॉशिंग्‍टन। अमेरिका में हुए 9/11 हमले को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए इस आतंकी हमले ने अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था। इस आतंकी हमले को अंजाम दिया था आतंकी संगठन अलकायदा ने, जिसका मुखिया खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन था। इस आतंकी हमले में 3000 हजार लोग मारे गए थे। इस हमले में मारे गए लोगों के अपने इसकी 10वीं वर्षगांठ पर संतोष महसूस कर सकते हैं। जिस आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया था उसे अमेरिका मार चुका है।

इस हमले के बाद आतंकियों को जवाब देने के लिए अमेरिका ने 10 साल तक जंग लड़ी। ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अमेरिका की सेना एक दशक तक अफगानिस्‍तान में धूल छानती रही जहां ओसामा के छिपे होने की उम्‍मीद थी। इस मुहिम की शुरुआत अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍लू बुश ने की थी। जिस अंजाम तक पहुंचाया तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने। इसी साल 2 मई को अमेरिका सेना ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्‍तान के एबटाबाद से खोज निकाला और उसे मौत के घाट उतार दिया।

राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हमने अपने सबसे बड़े दुश्‍मन ओसामा बिन लादेन को मारकर बदला ले लिया है। हमें ओसामा की तलाश पिछले एक दशक से थे। हर बार अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के आरोपी को मौत के घाट उतारने की मांग उठती थी। इस बार लोग इस हमले की वर्षगांठ पर थोड़ा संतोष जरूर कर सकते हैं। ओबामा ने यह भी कहा कि हम आतंकी संगठनों को धीरे-धीरे नष्‍ट करने में कामयाब रहे हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

9/11 की 10वीं वर्षगांठ पर अमेरिका पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही थी। अमेरिका खूफिया एजेंसियों ने इस मामले पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। हालांकि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की बातों को महज अफवाह मान रही हैं। अमेरिका ने इस आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है। इस हमले के बाद से एफबीआई लगातार आंतरिक सुरक्षा पर भी कड़ी नजर रख रहा है।

English summary
Citizen of United States of America comes together in grief on 10th anniversary of the 9/11 attacks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X