सरकार ने डी सुब्बाराव का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह फैसला हमने इसलिए किया ताकि नीतियों को लेकर कोई अनिश्चितता न रहे। वैसे भी सुब्बाराव काफी अच्छा काम कर रहे हैं। कार्यकाल में वृद्धि का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय का था। इसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। इस तरह सुब्बाराव अब सितंबर, 2013 तक आरबीआई के गवर्नर बने रहेंगे। आपको बता दें कि सुब्बा राव का 62वां जन्मदिन 11 अगस्त को है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार को भरोसा है कि जिस तरह से सुब्बाराव ने वर्ष 2008-09 की ग्लोबल मंदी के बावजूद भारतीय बैकिंग क्षेत्र पर कोई आंच नहीं आने दी, उसी तरह वह एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाएंगे। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रेटिंग घटने के बाद विश्व स्तर पर बने हालात में आरबीआई की भूमिका आने वाले दिनों में काफी महत्वपूर्ण बनी रहेगी। इन हालात के नकारात्मक असर से भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के बीच काफी तालमेल की जरूरत होगी। साथ ही ग्लोबल मंदी पर जी-20 देशों के केंद्रीय बैंकों की बैठक भी जल्द संभावित है।