क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन में दंगों को भड़काने के लिए ब्‍लैकबेरी और फेसबुक जिम्‍मेदार

Google Oneindia News

Facebook and Blackberry raise London riots
लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन से शनिवार को शुरू हुआ दंगों का सिलसिला अब पूरे ब्रिटेन को अपने कब्‍जे में ले चुका है। लूटपाट और आगजनी लंदन से निकलकर बर्मिघम, कैंट, लिवरपूल, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और लीड्स तक पहुंच गई है। इन दंगों में जमकर लूटपाट की जा रही है। दंगों को भड़काने में युवा सबसे आगे हैं। पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि युवा दंगों को भड़काने के लिए फेसबुक और ब्‍लैकबेरी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस ने इन दंगों में अभी तक जिन लगभग 500 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से ज्‍यादातर 20 साल से भी कम उम्र के हैं। यहां तक की सबसे कम उम्र का दंगाई 11 साल का है। इसके बाद लंदन पुलिस प्रशासन ने टेलीविजन के जरिए यह संदेश जारी किया था कि लोग यह देखें कि उनके बच्‍चे कहां हैं और वे क्‍या कर रहे हैं? पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वो अपने बच्‍चों को फेसबुक और ब्‍लैकबेरी पर दंगों को भड़कानें के लिए रोकें। इसके अलावा यह भी अपील की गई है कि कहीं बच्‍चे दंगों का हिस्‍सा तो नहीं हैं?

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तो लंदन रॉइट नाम से कम्‍युनिटी बन गई हैं। इन कम्‍युनिटी पर युवा पोस्‍ट कर दंगों की जानाकरी दे रहे हैं। इसके अलावा दंगों में कहां लूटपाट और आगजनी करनी है इसके बारे में भी पोस्‍ट किया जा रहा है। दंगों की आग को भड़काने के लिए ब्‍लैकबेरी से संदेश भेजे जा रहे हैं। युवा इन नेटवर्क की वजह से एक-दूसरे के संपर्क में हैं। दंगों को बढ़ावा देने की रणनीति यहां बनाई जा रही हैं।

फेसबुक और ब्‍लैकबेरी जितना सोशली एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है उतना ही ये अब इन दंगों को बढ़ाने का काम कर रही हैं। लंदन पुलिस ने भी कहा है कि हाईटेक नेटवर्क ने इस दंगे की आग को फैलाया है। क्‍योंकि यूथ इन साइट्स और ब्‍लैकबेरी का अधिक इस्‍तेमाल करते हैं इसलिए दंगों में वे सबसे आगे हैं। पुलिस ने अपील की है कि इन नेटवर्क का इस्‍तेमाल दंगों को शांत करने के लिए किया जाए।

English summary
Social Networking site Facebook and Blackberry play a lead role to raise London riots. These riots griped many cities of Britain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X