क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑपरेशन के बाद सोनिया गांधी आईसीयू में, कमान राहुल गांधी के हाथ

Google Oneindia News

Sonia Gandhi in ICU, Rahul steps up
दिल्‍ली। देश को चलाने वाली महिला यानिकि सोनिया गांधी की बीमारी और उनकी सर्जरी पर स्‍सपेंस दूसरे दिन भी बरकरार है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी सर्जरी हो गई है और वे इस समय आईसीयू में हैं। अमेरिका के न्‍यूजपेपरों में छपी खबरों के मुताबिक न्‍यूयॉर्क में सोनिया गांधी की सर्जरी हुई है और वे इस समय आईसीयू में हैं। हालांकि कांग्रेस उच्‍च सूत्रों के मुताबिक सोनिया की सर्जरी हो चुकी है। उनको ठीक होने में 2 से 3 हफ्ते का समय लग सकता है।

सोनिया गांधी की सर्जरी की बात गुरुवार को उस समय सामने आई थी जब लोकसभा में लोकपाल बिल पेश हुआ था। उस समय पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया में यह बयान जारी किया था कि सोनिया गांधी की सर्जरी हुई है। देखते ही देखते इस खबर ने मीडिया में अपनी जगह बना ली। इसके थोड़ी देर बाद यह खबर आई कि सोनिया गांधी की सर्जरी नहीं हुई है। उसके बाद न यह पता चला कि उनको क्‍या बीमारी है उनकी सर्जरी कब है वे कितने दिन देश से बाहर रहेंगी इसकी कोई भी जानकारी नहीं है?

सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी गई है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है। जो सोनिया गांधी जगह काम-काज देखेगी। इस कमेटी में राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी और एके एंटनी को शामिल किया गया है। हालांकि उम्‍मीद ऐसी है कि सोनिया के देश में न होने पर कांग्रेस पार्टी के ज्‍यादातर निर्णयों पर आखिरी मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे। अब यानिकि पीएम इन वेटिंग मिस्‍टर राहुल गांधी आने वाले समय में सीधे तौर पर पार्टी की कमान संभाल लेंगे।

कांग्रेस के इस तरह के बयानों से जो कयास लगाए जा रहे हैं वे ये हैं कि या तो मीडिया का ध्‍यान लोकपाल बिल और महंगाई से हटाने के लिए यह कोई शिगूफा छोड़ा गया हो। या फिर सोनिया गांधी ने अब कमान राहुल गांधी को सौंपने का मन बना लिया हो और देश से बाहर रहकर वे राहुल गांधी के काम पर नजर रखेंगी। यहां तक की पार्टी के कई वरिष्‍ट नेताओं ने कहा है कि अगर राहुल गांधी को कमान सौंपी जा रही है तो पार्टी में एक युवा सोच आएगी।

English summary
According to party sources Congress President Sonia Gandhi has been operated upon abroad on Thursday for an undisclosed ailment. She will be away for 2-3 weeks. In her absence four-member group that includes Rahul Gandhi will look after party decision.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X