क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आचार्य बालकृष्णन कहीं आसमान से नहीं टपके हैं : बाबा रामदेव

Google Oneindia News

हरिद्वार। बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्णन पर सीबीआई ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। सीबीआई ने आज उन्हें पेश होने के लिए 11 बजे तक समय दिया है लेकिन उनके योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि वो आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होगें। उन्हें पेश होने में समय लगेगा औऱ सीबीआई को उन्हें हर हालत में समय देना पड़ेगा क्योंकि ये कानून के नियम के तहत हैं।

गुरूवार शाम को बाबा रामदेव ने पतंजलि योग पीठ में एक प्रेसवार्ता की और कहा कि जो लोग ये कह रहे हें कि बालकृष्णन सीबीआई के डर से भाग गये हैं तो पहले मैं ये बात आप सब को बता दूं कि वो कहीं नहीं गये हैं, वो आश्रम में ही मौजूद हैं। इसके अलावा जनता के कार्यों में लगे हुए हैं, इसलिए वो सामने नहीं आ रहे हैं।

रही बात उनके फर्जीवाड़े कि तो हम बता दें सीबीआई जानूझकर उन्हें फंसा रही है, उनके पास उन्हें सही साबित करने वाले पूरे पुख्ता सबूत मौजूद हैं। इसके अलावा वो भारत के ही नागरिक है। बाबा रामदेव ने कहा कि कभी वो कहते हैं कि वो नेपाल के रहने वाले हैं तो कभी बताते हैं कि वो भारत के ही हैं लेकिन उनका जन्म कहीं औऱ हुआ है।

अब आप ही बताइये कि अगर वो नेपाल में नहीं पैदा हुए और भारत के नहीं हैं तो क्या वो आसमान से टपके हैं औऱ अगर ऐसा है तो समझ लीजिये तो बालकृष्णन भगवान हो गये और भगवान तो कभी गलत नहीं होता। सीबीआई जानबूझकर उन्हें बदनाम कर रही है।

गौरतलब है कि योग गुरू बाबा रामदेव के बेहद करीबी माने जाने वाले आचार्य बालकृष्णन को कल सीबीआई के सामने पेश होना था। सीबीआई उनसे उनके फर्जी प्रमाणपत्र और फर्जी आचार्य की डिग्री के बारे में सवाल-जवाब करने वाली थी। सीबीआई ने बालकृष्ण से सवाल पूछने के लिए करीब 50 सवाल तैयार किये थे।

लेकिन योग गुरू बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्णन ने सीबीआई को नोटिस भेजा था और अपनी सच्चाई को साबित करने के लिए 20 दिन का वक्त मांगा था। लेकिन सीबीआई ने उनकी याचिका को खारिज कर के उन्हें आज अपनी पेश होने का हुकूम सुना दिया है।

;
Comments
English summary
Yoga guru Ramdev on Thursday defended his closest aide Balkrishna, claiming that he is currently in Haridwar and his documents are not forged.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X