क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा, राजद चाहते हैं महिला आरक्षण में में कोटा

Google Oneindia News

SP, RJD firm on subquota in Women’s Bill
दिल्ली। महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा आहूत की गई सर्वदलीय बैठक का भी हश्र भी वही हुआ जिसका कयास लगाया जा रहा था। तमाम कोशिशों के बाद भी बैठक में सर्व सम्मति नहीं बन पायी। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय जनता दल ने साफ कर दिया है कि मौजूदा विधेयक को किसी भी सूरत में लोकसभा में पारित नहीं होने दिया जाएगा उसके लिए उन्हें भले ही सेना के विरोध का ही सामना क्यों न करना पड़े। जबकि कई दूसरे छोटे दलों ने इसके लिए कोई बीच का रास्ता निकालने की पैरवी की है। राष्ट्रीय लोकदल ने महिला आरक्षण को पार्टियों के भीतर ही लागू कराने पर जोर दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को महिला आरक्षण बिल पर लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने सपा, बसपा, राजद व छोटे दलों की बुलाई बैठक बुलाई थी। बैठक पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। सपा की ओर से बैठक में शामिल मुलायम सिंह यादव ने सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि वह इस विधेयक के जरिए ग्रामीण पृष्ठभूमि और गरीबों-पिछड़ों की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को मिटाने की साजिश कर रही है। साथ ही उन्होंने दोहराया कि वे महिला आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें विधेयक का मौजूदा स्वरूप मंजूर नहीं है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने तो बैठक में यहां तक कहा दिया कि सरकार लोकसभा में सेना लगाकर भी मौजूदा विधेयक को नहीं पारित करा पाएगी। उन्होंने मौजूदा विधेयक को महिला आरक्षण विरोधी करार दिया। बताते हैं कि लालू ने यह सवाल भी उठाया कि विधेयक पर तो सरकार को बात करनी चाहिए।

बसपा की ओऱ से शामिल दारा सिंह चौहान ने भी मौजूदा विधेयक का विरोध किया। उन्होंने कहा कि विधेयक को संसद में पारित होने के लिए उस पर सभी दलों की आम राय जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया अजित सिंह ने राजनीतिक दलों के भीतर ही महिला आरक्षण करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि जो दल ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, उन पर राज्यसभा व राज्य विधान परिषदों में अपने 50 प्रतिशत सदस्य महिलाओं को भेजने की बाध्यता डाल दी जानी चाहिए।

;
English summary
The Samajwadi Party, the Rashtriya Janata Dal and the Bahujan Samaj Party, as expected, opposed the existing format of the Women’s Reservation Bill at a meeting Lok Sabha speaker Meira Kumar called on Thursday to scour for a consensus on the issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X