क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया में 193 वें देश का जन्‍म, नाम दक्षिणी सूडान

Google Oneindia News

South Sudan- Flag
जी हां एक लम्‍बे संघर्ष के बाद दुनिया में एक और नये देश दक्षिणी सूडान का जन्‍म हो गया है। यह दुनिया का 193 वां गणतंत्र है। लम्‍बे संघर्ष के बाद जब इस देश को आजाद मूल्‍क घोषित किया तो इस देश के लिए अपना जीवन सर्मपित कर देने वालों के खुशी का ठिकाना न रहा। पुरे देश में खुशी की लहर दौड़ गयी। साथ ही साथ लोगों अपने सुनहरे भविष्‍य की चिंता भी सताने लगे।

लेकिन वे लोग अपने इन सभी चिंताओं को दबाकर अपनी खुशी जाहिर करने में व्‍यस्‍त रहे और इस दौरान अपने लोक गीतों, और लोक नृत्‍यों का पर्दशन कर अपनी खुशी जाहिर की। आपकों बतां दे कि अफ्रिका के सबसे लम्‍बे गृह युद्व यानी की सूडानी गृह युद्व के बाद इस देश का जन्‍म हुआ है। 6,19,745 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की जनसंख्‍या लगभग 1.10 से 1.30 करोड़ के बीच है।

वर्तमान में इस देश का नाम जनूब-उस-सूड़ान यानी की दक्षिणी सूड़ान है। फिलहाल अभी इस देश का यही नाम रहेगा लेकिन भविष्‍य में इसका नाम बदलने की योजना बनायी जा रही है। क्‍यो‍कि एक लम्‍बे संर्घष के बाद इस देश के लोग अब एक नयी पहचान चाहते है। इस देश को आजाद कराने में लगभग 25 लाख लोगों ने अपने प्राणो की आहुती दी है। इस देश के निर्माण के लिए मतदान कराया गया जहां 98 प्रतिशत लोगों ने इसे एक नये देश बनाने के लिए अपना मत दिया।

हर देश की पहचान उसके प्रतिक चिन्‍ह व ध्‍वज से दुनिया भर में बनती है। वैसे ही इस देश में भी एक ध्‍वज प्रयोग मे लाया जाता है जो कि 6 रंगो वाला ध्‍वज है। यह ध्‍वज इस देश के लिब्रेशन आर्मी का आधाकारिक ध्‍वज है। सूड़ान के दक्षिणी हिस्‍से से अलग होकर बना यह देश तेल की भारी सम्‍पदा अपने पास समेटे हुए है। यह देश अपने नये जन्‍म पर एक समारोह भी आयोजित कर रहा है जिसमें भारत के उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, सूडान के राष्‍ट्रपति उमर अल-बशीर सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।

;
Comments
English summary
The Republic of South Sudan becomes the world's newest country in the climax of a 2005 peace deal. A civil war killed 2.5 million people and displaced five million. Despite the long odds, South Sudan today celebrates its nationhood - the newest country in the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X